उज्जैन। बीती रात एक घर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 7 सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. (ujjain crime branch Police Big Action) पुलिस ने मौके से 26 मोबाइल, 14 एंड्राइड, 14 कीपैड मोबाइल, 2 कार, 4 लैपटॉप, 21 हजार रुपये से अधिक की नगदी सहित डायरी में करोड़ों का हिसाब-किताब जब्त किया है. (Ujjain IPL Bookies Arrested).
घटना शहर के खराकुंवा थाना क्षेत्र की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी कादर खान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वह शास्त्री नगर निवासी जयेश आहूजा के लिए काम करता है. पूछताछ में जिन जिन आरोपियों का नाम सामने आया सभी को पुलिस ने एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जयेश सहित कुल 7 आरोपी हैं. सभी कुख्यात सट्टेबाज जयेश के लिए काम करते थे. जयेश पहले भी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन जमानत पर छूट गया था. सभी से पूछताछ जारी है. जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा. -रविंद्र कटारे, थाना
प्रभारी, खराकुंवा थाना उज्जैन
उज्जैन: IPL के हाईटेक सटोरियों पर STF की कार्रवाई, छह आरोपी गिरफ्तार
एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई: आपको बता दें लगभग एक हफ्ते पहले ही क्राइम ब्रांच ने घर से सट्टा संचालित करने पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. घर में दबिश देते वक्त पुलिस भाजपा (BJP) के झंडे लेकर पहुंची और कहा था प्रचार करने आए हैं. जैसे ही घर का दरवाजा खुला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसमें टीम ने घर के तहखाने से सोना, चांदी, डायमंड 18 लाख नगदी, मोबाइल, कैलक्यूलेटर सहित अन्य सामान जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की थी.