उज्जैन। केंद्र सरकार के खिलाफ आज देशभर में ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल की है, जिसका असर उज्जैन में भी देखने को मिला. उज्जैन शहर के अधिकतर बैंक बंद रहे, जबकि हड़ताल के समर्थन में बैंक के कर्मचारियों के साथ बीमा, रेलवे, आंगनबाड़ी के साथ आशा कार्यकर्ताएं हड़ताल में शामिल हुईं.
हालांकि उज्जैन में हड़ताल का असर मिलाजुला ही रहा, क्योंकि शहर के कई हिस्सों में पूरी तरह से दुकानें बंद रहीं, तो कई क्षेत्रों में बाजार खुले रहे. ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के टॉवर चौक पर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उज्जैन में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में शामिल हुईं. उन्होंने केंद्र सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें नियमित करने और वेतन वृद्धि करने का वादा किया था, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई. ट्रेड यूनियनों की इस हड़ताल में कई निजी संगठनों ने भी समर्थन दिया.