शिवपुरी। शिवपुरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बैराड़ (woman fell in the fire filled pot) में ठंड से बचने के लिए एक महिला धूनी लेते समय आग से भरे तसले में गिर गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है..
बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा
बैराड़ निवासी 23 वर्षीय पूजा कुशवाह का एक हफ्ते पहले ही प्रसव हुआ है. उसकी सास ने उसे व उसके बच्चे को ठंड से बचाने के इरादे से तसले में आग जलाकर पूजा के पास रख दी. इसी दौरान जब महिला धूनी ले रही थी तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह तसले में गिर गई, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई और उसके दोनों हाथ झुलस गए. महिला की उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है.