ETV Bharat / city

शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन कर रहे संत ज्ञानदास की तबियत बिगड़ी, मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे अनशन - मंगलनाथ रोड पर भगवान अंगारेश्वर मंदिर के पास दादू आश्रम

शिप्रा नदी के शुद्धीकरण (Puring Shipra) और उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग को लेकर महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज अनशन पर हैं.27 दिनों से अन्न त्याग कर बैठे संत की तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. संत ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वो अनशन खत्म नहीं करेंगे.

sant on fast for puring shipra
शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:17 PM IST

उज्जैन । शिप्रा शुद्धीकरण और उज्जैन नगरी को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग को लेकर मंगलनाथ मंदिर के पास अनशन पर बैठे महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज की तबियत शनिवार को अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद उनके अनुयायी उन्हें फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में दिखाने के लिए लाये. अस्पताल में उनकी जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी लेकिन संत ज्ञान दास प्राथमिक उपचार लेने के बाद फिर अपने आश्रम लौट आए.


27 दिनों से अनशन पर संत ज्ञानदास

शिप्रा शुद्धि करण की मांग को लेकर 16 नवम्बर से मंगलनाथ रोड पर भगवान अंगारेश्वर मंदिर के पास दादू आश्रम में अनशन पर बैठे संत ज्ञानदास की तबियत बिगड़ गयी. निजी अस्पताल के डॉ ने प्राथमिक जांच में पाया की संत का बीपी कम हो रहा है. डॉ ने उन्हें आराम और हेल्दी फूड लेने की सलाह दी है. दरअसल शिप्रा नदी की दुर्दशा और प्रदूषित हो रही माँ शिप्रा नदी को बचाने के लिए महामंडलेश्वर ज्ञान दास महाराज अपने आश्रम मैं अन्न त्याग कर अनशन कर रहे हैं , वे अभी भी सिर्फ दूध जल और नारियल पानी ही ले रहे है। दरसल ज्ञान दास महाराज की मांग है कि जल्द से जल्द शिप्रा का शुद्धिकरण किया जाए और अवंतिका उज्जैन नगरी को पवित्र नगरी घोषित करते हुए उज्जैन शहर की मांस मदिरा की सभी दुकानों को शहर के बाहर स्थापित किया जाए उज्जैन मैं महाकुंभ का आयोजन भी किया जाता है इसी के चलते इसे पवित्र नगरी घोषित किया जाए वहीं दूसरी ओर शिप्रा शुद्धिकरण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए संत समाज लगातार शिप्रा शुद्धिकरण और उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग पिछले काफी लंबे समय से उठा रहे हैं लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है. संत का कहना है कि अभी तक कोई सरकारी अधिकारी हमसे मिलने या शिप्रा नदी के बारे में बात करने नहीं आया है ऐसे में हम पैन अनशन जारी रखेंगे और हमें कुछ होता है तो उसकी जवाबदार प्रशासन की होगी.

शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन

डॉ रवि पंथी ने बताया की महराज जी का बीपी कम हो रहा है और उन्हें भर्ती होने और अन्न ग्रहण करने की सलाह दी है.

शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन
संत ज्ञानदास पिछले 27 दिनों से अनशन पर हैं. संत ज्ञानदास ने अन्न पूरी तरह से त्याग दिया है इसी के चलते उनकी तबीयत कल अचानक बिगड़ गयी है, उपचार के बाद भी संत अपने आश्रम में अनशन पर हैं.

उज्जैन । शिप्रा शुद्धीकरण और उज्जैन नगरी को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग को लेकर मंगलनाथ मंदिर के पास अनशन पर बैठे महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज की तबियत शनिवार को अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद उनके अनुयायी उन्हें फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में दिखाने के लिए लाये. अस्पताल में उनकी जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी लेकिन संत ज्ञान दास प्राथमिक उपचार लेने के बाद फिर अपने आश्रम लौट आए.


27 दिनों से अनशन पर संत ज्ञानदास

शिप्रा शुद्धि करण की मांग को लेकर 16 नवम्बर से मंगलनाथ रोड पर भगवान अंगारेश्वर मंदिर के पास दादू आश्रम में अनशन पर बैठे संत ज्ञानदास की तबियत बिगड़ गयी. निजी अस्पताल के डॉ ने प्राथमिक जांच में पाया की संत का बीपी कम हो रहा है. डॉ ने उन्हें आराम और हेल्दी फूड लेने की सलाह दी है. दरअसल शिप्रा नदी की दुर्दशा और प्रदूषित हो रही माँ शिप्रा नदी को बचाने के लिए महामंडलेश्वर ज्ञान दास महाराज अपने आश्रम मैं अन्न त्याग कर अनशन कर रहे हैं , वे अभी भी सिर्फ दूध जल और नारियल पानी ही ले रहे है। दरसल ज्ञान दास महाराज की मांग है कि जल्द से जल्द शिप्रा का शुद्धिकरण किया जाए और अवंतिका उज्जैन नगरी को पवित्र नगरी घोषित करते हुए उज्जैन शहर की मांस मदिरा की सभी दुकानों को शहर के बाहर स्थापित किया जाए उज्जैन मैं महाकुंभ का आयोजन भी किया जाता है इसी के चलते इसे पवित्र नगरी घोषित किया जाए वहीं दूसरी ओर शिप्रा शुद्धिकरण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए संत समाज लगातार शिप्रा शुद्धिकरण और उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग पिछले काफी लंबे समय से उठा रहे हैं लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है. संत का कहना है कि अभी तक कोई सरकारी अधिकारी हमसे मिलने या शिप्रा नदी के बारे में बात करने नहीं आया है ऐसे में हम पैन अनशन जारी रखेंगे और हमें कुछ होता है तो उसकी जवाबदार प्रशासन की होगी.

शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन

डॉ रवि पंथी ने बताया की महराज जी का बीपी कम हो रहा है और उन्हें भर्ती होने और अन्न ग्रहण करने की सलाह दी है.

शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन
संत ज्ञानदास पिछले 27 दिनों से अनशन पर हैं. संत ज्ञानदास ने अन्न पूरी तरह से त्याग दिया है इसी के चलते उनकी तबीयत कल अचानक बिगड़ गयी है, उपचार के बाद भी संत अपने आश्रम में अनशन पर हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.