उज्जैन। मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड का आज परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दिया है. उज्जैन से प्रदेश में टॉप 10 में स्थान बनाया कैंब्रिज स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा राजनंदनी सक्सेना ने. राजनंदनी को 300 अंक प्राप्त हुए हैं, तो वहीं उज्जैन के नागदा के भी एक छात्र ने टॉप लिस्ट में अपना स्थान बनाया है. राजनंदनी की इस कामयाबी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.
वहीं राजनंदनी ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट स्कूल, फ्रेंड और परिवार को दिया. साथ ही उन्होंने बताया की कोई निश्चित घंटे की पढ़ाई नहीं की बल्कि जब मन आया तब पढ़ाई की. वहीं राजनंदनी के परिजनों ने बताया की राजनंदनी को म्यूजिक का भी शौक है, वह पढ़ाई के साथ-साथ म्यूजिक में भी अपना समय देती हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं की परीक्षा में 62.84 प्रतिशत ने छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है और 360 छात्रों ने टॉप 10 की मेरिट में जगह बनाई है. इसके अलावा लड़कियों ने इस बार भी छात्रों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्राओं ने जहां इस बार 65.87 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. वहीं छात्र 60.09 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.