उज्जैन। एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. उज्जैन में महाकाल मंदिर समिति ने इस दिन भक्तों को एक घंटे में महाकाल के दर्शन कराने की व्यवस्था की है. कोरोना के चलते पिछले दो साल से लगे प्रतिबंध के बाद इस बार करीब डेढ़ लाख भक्तों के आने का अनुमान है. इसके लिए प्रशासन ने मास्टर प्लान बनाया है. तीन कतारों में दर्शन कराए जाएंगे. पहली लेयर आम भक्तों की होगी, दूसरा प्रोटोकॉल मार्ग और तीसरा हरि फाटक से एंट्री दी जाएगी. दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को चार धाम मंदिर की ओर निकाला जाएगा.
डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इंदौर, देवास, नागदा और बड़नगर से आने वालों के लिए कर्क राज मंदिर में पार्किंग रखी गई है. यहां से श्रद्धालु पैदल गंगा गार्डन तक पहुंचेंगे. यहां जूता स्टैंड और लॉकर फैसिलिटी मिलेगी. पास के ही रास्ते से चारधाम मंदिर तक पहुंचेंगे, इसके लिए निःशुल्क ई-रिक्शा तथा मैजिक वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी.
फ्री ई-रिक्शा की सुविधा
दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रवचन हॉल के पास बने निर्गम द्वार से बाहर निकाला जाएगा. तीन बैरिकेडिंग से उन्हें अंदर प्रवेश दिया जाएगा. दो बैरिकेडिंग आम श्रद्धालु के लिए और तीसरी बैरिकेडिंग 250 रुपए की रसीद लेने वालों के लिए होगा. श्रद्धालुओं को एक घंटे तक लाइन में रहना होगा. उनके लिए पानी की बोतल की व्यवस्था की गई है. महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी.
700 से ज्यादा होटल तैयार
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 700 से अधिक होटल तैयार किए हैं. मंदिर के आसपास करीब 400 छोटे-बड़े होटल कारोबारियों ने भी तैयारी हैं. होटलों का किराया भी 700 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक है. इनमें कई होटलों की बुकिंग हो चुकी है. शीघ्र दर्शन के लिए मंदिर समिति ने व्यवस्था की है. 250 रुपए का टिकट लेकर श्रद्धालु जल्दी दर्शन कर सकते हैं. रसीद लेने के लिए चारधाम मंदिर से बड़ा गणेश मंदिर तक कई जगह काउंटर बनाए गए हैं.
वीआईपी और प्रोटोकॉल व्यवस्था
महाशिवरात्रि पर आम लोगों के साथ कई वीआईपी लोग भी पहुंचेंगे. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समेत बड़े नेता यहां पहुंचेंगे. जिनकी गाड़ी पार्किंग के लिए प्रशासक कार्यालय के पास व्यवस्था की गई है. इसके बाद वीआईपी कंट्रोल रूम होते हुए नंदी मंडपम पहुचेंगे.
100 क्विंटल लड्डू तैयार
हजारों की तादाद में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए आते हैं. ज्यादातर श्रद्धालु प्रसाद के रूप में यहां से लड्डू जरूर ले जाते हैं. लड्डू प्रसादी की डिमांड साल भर रहती है. इस साल भी लड्डू बनना शुरू हो गए हैं. अब तक 100 क्विंटल लड्डू बनाए जा चुके हैं. शिवरात्रि के दिन चारों पार्किंग स्थल, गंगा गार्डन और चार धाम मंदिर के पास बने स्टॉल से भी प्रसाद खरीदने की व्यवस्था रहेगी.
ऐसा शिवमंदिर, जहां भगवान भोलेनाथ के विवाह की होती हैं सभी रस्में...
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मंदिर समिति ने चार जगह पार्किंग व्यवस्था रहेगी. कर्क राज मंदिर, कार्तिक मेला ग्राउंड और हरि फाटक ब्रिज पर व्यवस्था की गई है. पहली पार्किंग कर्क राज मंदिर के पास बनाई गई है. इसके भरने के बाद त्रिवेणी संग्रहालय के पास बनी नई पार्किंग और फिर कार्तिक मेला ग्राउंड की पार्किंग सहित हरि फाटक ब्रिज के पास बनी पार्किंग का उपयोग किया जा सकेगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर उतरने वाले श्रद्धालु के लिए मैजिक वाहन और ई-रिक्शा से चारधाम तक जाने की व्यवस्था रहेगी.
1200 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इसे लेकर पुलिस खासी चौकस है. सुरक्षा को लेकर प्लान भी बनाया है. 1200 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. इसमें चार एडिशनल एसपी, डीएसपी, सीएसपी, टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से हर तरफ नहीं रखी जाएगी.
(mahashivratri 2022) (plan of mahakal darshan on mahashivratri) (Ujjain Mahakaleshwar Temple)