ETV Bharat / city

नगर-निगम ने नाले के ऊपर से हटाया अतिक्रमण, विरोध करने वाले युवाओं को खदेड़ा - प्रजापति नगर उज्जैन

उज्जैन के प्रजापति नगर में एक नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को नगर-निगम की टीम ने हटा दिया. हालांकि इस दौरान कुछ युवाओं ने विरोध किया जिन्हें पुलिस ने हटाकर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्रवाई से पहले उन्हें किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया था.

ujjain news
उज्जैन न्यूज
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:34 PM IST

उज्जैन। शहर में नगर निगम की टीम पुलिस प्रशासन के भारी बंदोबस्त के बीच प्रजापति नगर में नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटा दिया. हालांकि इस दौरान जिन लोगों ने नालों पर दुकान बना रखी थी उन्होंने निगम की टीम का विरोध किया. लेकिन पुलिस की मदद ने निगम की टीम ने इन दुकानों को हटा दिया.

नगर-निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

नगर-निगम की इस कार्रवाई के दौरान हंगामा भी जमकर हुआ. दरअसल, बारिश का मौसम है और ऐसे में नगर निगम को सूचना मिली थी कि कई लोगों ने नाले के ऊपर ही अतिक्रमण कर मकान और दुकान का निर्माण कर लिया है. जिसके कारण बारिश का पानी निकालने में दिक्कत हो रही है. पानी रुकने की वजह से क्षेत्र जल जमाव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में नगर निगम की टीम ने एक दल बनाकर पुलिस प्रशासन की सहायता से अतिक्रमण हटाया.

पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध तरीके से नाले पर घर बनाए थे. केवल उन्ही के घरों हटाया गया. इस दौरान कुछ युवा विरोध करने लगे जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर-निगम की टीम ने यह कार्रवाई बिना सूचना दिए ही की है. न तो कोई नोटिस दिया गया और न घर खाली करने के लिए वक्त दिया गया. जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.

उज्जैन। शहर में नगर निगम की टीम पुलिस प्रशासन के भारी बंदोबस्त के बीच प्रजापति नगर में नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटा दिया. हालांकि इस दौरान जिन लोगों ने नालों पर दुकान बना रखी थी उन्होंने निगम की टीम का विरोध किया. लेकिन पुलिस की मदद ने निगम की टीम ने इन दुकानों को हटा दिया.

नगर-निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

नगर-निगम की इस कार्रवाई के दौरान हंगामा भी जमकर हुआ. दरअसल, बारिश का मौसम है और ऐसे में नगर निगम को सूचना मिली थी कि कई लोगों ने नाले के ऊपर ही अतिक्रमण कर मकान और दुकान का निर्माण कर लिया है. जिसके कारण बारिश का पानी निकालने में दिक्कत हो रही है. पानी रुकने की वजह से क्षेत्र जल जमाव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में नगर निगम की टीम ने एक दल बनाकर पुलिस प्रशासन की सहायता से अतिक्रमण हटाया.

पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध तरीके से नाले पर घर बनाए थे. केवल उन्ही के घरों हटाया गया. इस दौरान कुछ युवा विरोध करने लगे जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर-निगम की टीम ने यह कार्रवाई बिना सूचना दिए ही की है. न तो कोई नोटिस दिया गया और न घर खाली करने के लिए वक्त दिया गया. जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.