उज्जैन। शहर में नगर निगम की टीम पुलिस प्रशासन के भारी बंदोबस्त के बीच प्रजापति नगर में नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटा दिया. हालांकि इस दौरान जिन लोगों ने नालों पर दुकान बना रखी थी उन्होंने निगम की टीम का विरोध किया. लेकिन पुलिस की मदद ने निगम की टीम ने इन दुकानों को हटा दिया.
नगर-निगम की इस कार्रवाई के दौरान हंगामा भी जमकर हुआ. दरअसल, बारिश का मौसम है और ऐसे में नगर निगम को सूचना मिली थी कि कई लोगों ने नाले के ऊपर ही अतिक्रमण कर मकान और दुकान का निर्माण कर लिया है. जिसके कारण बारिश का पानी निकालने में दिक्कत हो रही है. पानी रुकने की वजह से क्षेत्र जल जमाव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में नगर निगम की टीम ने एक दल बनाकर पुलिस प्रशासन की सहायता से अतिक्रमण हटाया.
पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध तरीके से नाले पर घर बनाए थे. केवल उन्ही के घरों हटाया गया. इस दौरान कुछ युवा विरोध करने लगे जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर-निगम की टीम ने यह कार्रवाई बिना सूचना दिए ही की है. न तो कोई नोटिस दिया गया और न घर खाली करने के लिए वक्त दिया गया. जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.