उज्जैन। उत्तर प्रदेश की शादीशुदा महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्रेम हो गया तो वह अपने पति को छोड़ बेटी को लेकर प्रेमी के साथ भाग कर महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आ गई. वहीं मामले में महिला का पति भी उसका पीछा करते हुए सोमवार सुबह उज्जैन पहुंचा और पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सोशल मीडिया पर प्यार
उत्तरप्रदेश के लखनऊ की महिला की करीब आठ महीने पहले सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम ऐप के जरिए पर महाराष्ट्र के शाहदा गांव के निवासी ट्रेवल्स संचालक से दोस्ती हुई थी. कुछ ही दिनों में वह एक दूसरे को प्यार करने लगे, दोनों के बीच का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि महिला अपने पति को छोड़ छोटी सी बेटी के साथ अपने प्रेमी के पास आ गई.
Delhi Triple Murder : पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या, महिला गंभीर
पति ऐसे पहुंचा पत्नी और उसके प्रेमी तक
वहीं, महिला के पति ने पत्नी और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. कुछ दिनों तक पत्नी की खोजबीन कर महिला का पति मोबाईल लोकेशन का पीछा करते हुए उज्जैन पहुंचा, जहां उसने अपना पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ होटल में पकड़कर नीलगंगा पुलिस के हवाले कर दिया. उज्जैन टीआई तरुण कुरील ने बताया कि, लखनऊ में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, सूचना के बाद वहां की पुलिस आ गई है, और महिला और उसके प्रेमी को लखनऊ पुलिस के हवाले कर दिया है.
प्रताड़ना से तंग उठाया कदम
महिला ने बताया कि, उसकी शादी 2016 में हुई थी, पति उसके साथ हर कभी दहेज की मांग कर मारपीट करता है जिसकी रिपोर्ट उसने वहां थाने में भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामले में पति ने माफी मांगकर समझौता कर लिया था, लेकिन फिर से वह प्रताड़ित करने लगा. इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए महिला की मुलाकात उसके प्रेमी से हुई. फिलहाल अब महिला शादी कर अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.