ETV Bharat / city

उज्जैन : पाकिस्तान बॉर्डर से पकड़े गए रेप-ब्लैकमेल के आरोपी की वकीलों ने कोर्ट में की पिटाई - मध्य प्रदेश की खबरें

उज्जैन के एक वकील की पत्नी को धमकाने और ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को पुलिस ने राजस्थान से हिरासत में लिया है. गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान वहां मौजूद वकीलों ने आरोपी की कोर्ट रूम में ही पिटाई कर दी.

lawyers beaten accused
पुलिस थाने में बैठा आरोपी
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:40 AM IST

उज्जैन। शहर के एक वकील की पत्नी से राजस्थान के युवक ने मोबाइल पर दोस्ती की थी, जिसके बाद युवक द्वारा उसे धमकाने व ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. युवक महिला से रुपयों की मांग करने लगा था और जब महिला ने रुपए देने से इनकार किया तो उसने नकली आईडी से दोस्तों व रिश्तेदारों में महिला के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दिए.

मामले को गंभीरता से लेते हुए चिमनगंज थाना पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से एक हजार किमी दूर पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक राजस्थान से पकड़कर ले आई. गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया तो वकीलों ने मिलकर कोर्ट में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी बलराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस थाने में बैठा आरोपी

आरोपी के साथ परिजन की भी पिटाई

उज्जैन जिला कोर्ट में देर शाम उस समय हंगामा मच गया, जब कोर्ट में पेशी से पहले ब्लैकमेल और रेप के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में ही जमकर पिटाई हो गई. यही नहीं आरोपी की जमानत के लिए आए उसके परिजनों की भी वकीलों ने पिटाई कर दी. एसपी के निर्देश पर एएसपी अमरेंद्र सिंह के निर्देशन में आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. आरोपी की कॉल डिटेल व उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

राजधानी में दरिंदगी, पहले मामले में झांसा देकर नाबालिग से रेप तो दूसरे मामले में महिला के घर में घुसकर लूटी आबरू

बारिश का फायदा उठाकर भागने की कोशिश

उज्जैन से पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को खोजने में राजस्थान पुलिस की मदद ली. पुलिस टीम का सामना आरोपी से उसके गांव झंडेवालान के समीप हुआ. इस पर आरोपी बारिश व कीचड़ का फायदा उठाते हुए भागने लगा. आरोपी के बचाव में उसके गांव व परिवार वाले भी आए, बावजूद पुलिस ने उसे धरदबोचा. आरोपी का नाम बलराज है, जो झंडेवालान हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है.

सालों से नाबालिग से रेप कर रहा था पड़ोसी, ब्लैकमेलिंग में पिता-चाचा करते थे मदद

आरोपी के पास से मोबाइल जब्त किया गया है. पूरे मामले में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट परिसर में वकीलों ने पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने इसे बचा लिया.

उज्जैन। शहर के एक वकील की पत्नी से राजस्थान के युवक ने मोबाइल पर दोस्ती की थी, जिसके बाद युवक द्वारा उसे धमकाने व ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. युवक महिला से रुपयों की मांग करने लगा था और जब महिला ने रुपए देने से इनकार किया तो उसने नकली आईडी से दोस्तों व रिश्तेदारों में महिला के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दिए.

मामले को गंभीरता से लेते हुए चिमनगंज थाना पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से एक हजार किमी दूर पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक राजस्थान से पकड़कर ले आई. गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया तो वकीलों ने मिलकर कोर्ट में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी बलराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस थाने में बैठा आरोपी

आरोपी के साथ परिजन की भी पिटाई

उज्जैन जिला कोर्ट में देर शाम उस समय हंगामा मच गया, जब कोर्ट में पेशी से पहले ब्लैकमेल और रेप के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में ही जमकर पिटाई हो गई. यही नहीं आरोपी की जमानत के लिए आए उसके परिजनों की भी वकीलों ने पिटाई कर दी. एसपी के निर्देश पर एएसपी अमरेंद्र सिंह के निर्देशन में आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. आरोपी की कॉल डिटेल व उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

राजधानी में दरिंदगी, पहले मामले में झांसा देकर नाबालिग से रेप तो दूसरे मामले में महिला के घर में घुसकर लूटी आबरू

बारिश का फायदा उठाकर भागने की कोशिश

उज्जैन से पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को खोजने में राजस्थान पुलिस की मदद ली. पुलिस टीम का सामना आरोपी से उसके गांव झंडेवालान के समीप हुआ. इस पर आरोपी बारिश व कीचड़ का फायदा उठाते हुए भागने लगा. आरोपी के बचाव में उसके गांव व परिवार वाले भी आए, बावजूद पुलिस ने उसे धरदबोचा. आरोपी का नाम बलराज है, जो झंडेवालान हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है.

सालों से नाबालिग से रेप कर रहा था पड़ोसी, ब्लैकमेलिंग में पिता-चाचा करते थे मदद

आरोपी के पास से मोबाइल जब्त किया गया है. पूरे मामले में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट परिसर में वकीलों ने पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने इसे बचा लिया.

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.