ETV Bharat / city

'ठहाका सम्मेलन' में खूब लगे ठहाके, चंकी पांडे ने कॉमेडी से जीता उज्जैनवासियों का दिल

उज्जैन में ठहाका सम्मेलन का आयो​जन हुआ. जिसमें चंकी पांडे सहित बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान अभिनेता ने उज्जैनवासियों को कुछ क्षण के लिए तनाव से दूर कर दिया और लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. (Thahaka Sammelan in Ujjain)

Ujjain Thahaka Sammelan
उज्जैन ठहाका सम्मेलन
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 11:09 AM IST

उज्जैन। उज्जैन में हर साल 11 जनवरी को 'ठहाका सम्मेलन' का आयोजन किया जाता है. 2001 से शुरू हुआ यह सम्मेलन पिछले 21 वर्षों में लोकप्रिय आयोजन बन चुका है. इसमें बॉलीवुड की नामी हस्तियां शामिल होती हैं. इस बार हुए 22वें ठहाका सम्मेलन में अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन चंकी पांडे, हास्य कलाकार अंकित सिसोदिया, लाफ्टर शो विनर सुरेश अलबेला व अन्य कई कलाकार शामिल हुए.

ठहाका सम्मेलन में शामिल हुए चंकी पाण्डे

कार्यक्रम में हुआ बदलाव

कार्यक्रम के बाद अभिनेता चंकी पांडे ने कहा, महाकाल की नगरी में भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद किया. इस बार कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया. हर साल की तरह कार्यक्रम की शुरूआत गधे को माला व टोपी पहना कर की जाती थी, लेकिन पिछले साल गधे की मौत हो जाने पर उसे याद कर सभी कालाकारों ने उसकी आरती की.

महाकाल मंदिर में बनेगा नया अन्नक्षेत्र, 8 करोड़ में होगा तैयार, इंदौर का व्यापारी देगा दान

प्रदेश कैबिनेट मंत्री मोहन यादव व कार्यकम संचालक महेंद्र यादव ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. 22 सालों से लगातार चले आए रहे कार्यक्रम में अब तक कई नामी भाग लिया है. इनमें डॉ. कुमार विश्वास,राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, भारती, शक्ति कपूर, गोविंदा, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, असरानी जैसे नामी कलाकार शामिल हैं. चंकी पांडेय ने मंच से उज्जैन के लोगों को प्रणाम किया और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के डायलॉग व गानों से लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया.

(Thahaka Sammelan in Ujjain)

उज्जैन। उज्जैन में हर साल 11 जनवरी को 'ठहाका सम्मेलन' का आयोजन किया जाता है. 2001 से शुरू हुआ यह सम्मेलन पिछले 21 वर्षों में लोकप्रिय आयोजन बन चुका है. इसमें बॉलीवुड की नामी हस्तियां शामिल होती हैं. इस बार हुए 22वें ठहाका सम्मेलन में अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन चंकी पांडे, हास्य कलाकार अंकित सिसोदिया, लाफ्टर शो विनर सुरेश अलबेला व अन्य कई कलाकार शामिल हुए.

ठहाका सम्मेलन में शामिल हुए चंकी पाण्डे

कार्यक्रम में हुआ बदलाव

कार्यक्रम के बाद अभिनेता चंकी पांडे ने कहा, महाकाल की नगरी में भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद किया. इस बार कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया. हर साल की तरह कार्यक्रम की शुरूआत गधे को माला व टोपी पहना कर की जाती थी, लेकिन पिछले साल गधे की मौत हो जाने पर उसे याद कर सभी कालाकारों ने उसकी आरती की.

महाकाल मंदिर में बनेगा नया अन्नक्षेत्र, 8 करोड़ में होगा तैयार, इंदौर का व्यापारी देगा दान

प्रदेश कैबिनेट मंत्री मोहन यादव व कार्यकम संचालक महेंद्र यादव ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. 22 सालों से लगातार चले आए रहे कार्यक्रम में अब तक कई नामी भाग लिया है. इनमें डॉ. कुमार विश्वास,राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, भारती, शक्ति कपूर, गोविंदा, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, असरानी जैसे नामी कलाकार शामिल हैं. चंकी पांडेय ने मंच से उज्जैन के लोगों को प्रणाम किया और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के डायलॉग व गानों से लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया.

(Thahaka Sammelan in Ujjain)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.