उज्जैन। शहर के जबरन कॉलोनी में दो पक्षों के बीच चल रहे पुराने विवाद के कारण, एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक को अकेले पाकर हमला कर दिया. युवक को मरा हुआ समझकर हमलावर घटना स्थल से भाग निकले. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों के बीच दो दशक से ज्यादा लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है.
बताया जा रहा है कि घायल और हमलावर दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं. बुधवार सुबह भी जिन युवकों ने हमला किया है, उनके पिता की करीब 10 साल पहले घायल के परिवार के सदस्यों ने हत्या की थी.