उज्जैन / पन्ना। मध्यप्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उत्तरप्रदेश की तर्ज पर "मामा" का बुलडोजर तेजी से चलने लगा है. उज्जैन में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की जमीन पर बने अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया. सुरक्षा के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. यह कार्रवाई जिले के दो थाना क्षेत्रों में की गई है. इधर, पन्ना में जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत जनकपुर के गांधीग्राम में हत्या के आरोपियों के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया है.
आदतन अपराधियों पर कार्रवाई : उज्जैन में गुंडा, बदमाश, मिलावटखोर व जुंवा सट्टा चलाने वालों की कमर तोड़ने के लिए मामा के बुलडोजर रफ़्तार में है. यहां पुलिस प्रशासन और निगम अमले ने शनिवार को शहर के दो थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है. पहली कार्रवाई थाना पंवासा क्षेत्र में अभिषेक चौरसिया के यहां की गई जो कि NDPS ACT का आरोपी रह चुका है. यह पूर्व में 12 साल जेल भी काट चुका है. दूसरी कार्रवाई थाना जीवजीगंज क्षेत्र में आरोपी फिरोज उर्फ भूरा खान पर की गई है. पुलिस द्वारा बताया गया की दोनों ही आदतन अपराधी हैं. दोनों ही आरोपियों पर संगीन धाराओं पर 19 मामले दर्ज थे.
योगी की राह पर शिवराज! 'बुलडोजर मामा' बने सीएम, समर्थकों ने लगवाए होर्डिंग
मामूली विवाद पर हुई थी हत्या : ग्राम पंचायत जनकपुर के गांधीग्राम में हत्या के आरोपियों के घर को जमींदोज कर दिया गया है. आपको बता दें कि, होली की रात जुआ खेलने के मामूली विवाद पर युवक को मौत के घाट उतारने वाले इतवार सिंह, गज्जू बहेलिया, गहर सिंह बहेलिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन अपराधियों के अवैध घरों को बुल्डोजर से धराशाई कर दिया गया है.