ETV Bharat / city

जहरीली दुकान: साबुन, सर्फ और सोडा में सल्फास मिलाकर बेच रहा था दुकानदार, छापे में

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:55 PM IST

उज्जैन में गोल्डन केमिकल नाम की एक दुकान लोगों को रोजमर्रा के सामान में जहर मिलाकर बेच रहा था. बिना लाइसेंस के चलाई जा रही दुकान को ड्रग विभाग ने छापामार कार्रवाई के बाद सील कर दिया. दुकान से 6 हजार लीटर एसिड और अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया गया है.

poisonous shop in ujjain
उज्जैन में जहरीली दुकान

उज्जैन। शहर की एक दुकान से जहर मिला सामान बेचा जा रहा था और किसी को शक भी नहीं हुआ. इसका खुलासा तब हुआ जब ड्रग विभाग को मुखबिर से सूचना मिली और रेड के दौरान जहरीले केमिकल मिले. छापा मार कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे आधिकारियों ने गोल्डन केमिकल के संचालक से लाइसेंस की मांग की. लाइसेंस देखने के बाद पता चला कि दुकान की आड़ में संचालक जहरीला केमिकल मिला सामान बेच रहा था. गोल्डन केमिकल का मालिक सर्फ, सोडा, साबुन में सल्फास, एसिड और कई अन्य जहरीला पदार्थ मिलाकर बेचने का कार्य कर रहा था. पूछताछ में सामने आया कि संचालक के दो गोडाउन और हैं. एक कोयला फाटक इलाके में और दूसरा मक्सी रोड स्त्तिथ उद्योगपुरी में. आधिकारियों ने दुकान और दोनों गोडाउन का लाइसेंस नहीं होने के चलते सील करने की कार्रवाई की. करीब 6 हजार लीटर एसिड और अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया.

यूपी में मरी हुई कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रही प्रियंका गांधी- नरेंद्र सिंह तोमर

छापेमारी कर ड्रग इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

"उज्जैन जिला कलेक्टर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे सभी स्थान जहां बिना लाइसेंस के कोई अमानक पदार्थ बेचा जा रहा है, वहां कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में ये पहली कार्रवाई है. व्यापारी का कहना है कि, उसने दुकान के लाइसेंस का आवेदन दिया है, लेकिन दोनों गोडाउन के लिए लाइसेंस का आवेदन तक विभाग को नहीं दिया." धर्म सिंह कुशवाह, ड्रग इंस्पेक्टर.

एसडीएम संजीव साहू का बयान

"गोल्डन केमिकल की दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी, जिसके दो गोडाउन भी बिना लाइसेंस के पाए गए हैं. तीनों जगह से करीब 6 हजार लीटर एसिड और अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया गया है. सामान में सल्फास भी मिली है. खुले में सारा सामान बाहर रखा हुआ था, बिना किसी सेफ्टी फीचर्स के समान रखा था. ऐसे में कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी."

MP Panchayat Election: कानूनी पेंच में फंसे चुनाव, सरकार ने भी दिए टालने के संकेत, जानें SC ने क्या कहा

उज्जैन। शहर की एक दुकान से जहर मिला सामान बेचा जा रहा था और किसी को शक भी नहीं हुआ. इसका खुलासा तब हुआ जब ड्रग विभाग को मुखबिर से सूचना मिली और रेड के दौरान जहरीले केमिकल मिले. छापा मार कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे आधिकारियों ने गोल्डन केमिकल के संचालक से लाइसेंस की मांग की. लाइसेंस देखने के बाद पता चला कि दुकान की आड़ में संचालक जहरीला केमिकल मिला सामान बेच रहा था. गोल्डन केमिकल का मालिक सर्फ, सोडा, साबुन में सल्फास, एसिड और कई अन्य जहरीला पदार्थ मिलाकर बेचने का कार्य कर रहा था. पूछताछ में सामने आया कि संचालक के दो गोडाउन और हैं. एक कोयला फाटक इलाके में और दूसरा मक्सी रोड स्त्तिथ उद्योगपुरी में. आधिकारियों ने दुकान और दोनों गोडाउन का लाइसेंस नहीं होने के चलते सील करने की कार्रवाई की. करीब 6 हजार लीटर एसिड और अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया.

यूपी में मरी हुई कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रही प्रियंका गांधी- नरेंद्र सिंह तोमर

छापेमारी कर ड्रग इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

"उज्जैन जिला कलेक्टर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे सभी स्थान जहां बिना लाइसेंस के कोई अमानक पदार्थ बेचा जा रहा है, वहां कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में ये पहली कार्रवाई है. व्यापारी का कहना है कि, उसने दुकान के लाइसेंस का आवेदन दिया है, लेकिन दोनों गोडाउन के लिए लाइसेंस का आवेदन तक विभाग को नहीं दिया." धर्म सिंह कुशवाह, ड्रग इंस्पेक्टर.

एसडीएम संजीव साहू का बयान

"गोल्डन केमिकल की दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी, जिसके दो गोडाउन भी बिना लाइसेंस के पाए गए हैं. तीनों जगह से करीब 6 हजार लीटर एसिड और अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया गया है. सामान में सल्फास भी मिली है. खुले में सारा सामान बाहर रखा हुआ था, बिना किसी सेफ्टी फीचर्स के समान रखा था. ऐसे में कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी."

MP Panchayat Election: कानूनी पेंच में फंसे चुनाव, सरकार ने भी दिए टालने के संकेत, जानें SC ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.