सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरा गांव से पिता बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने अपने पिता की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 10 मार्च को 18 साल की बेटी ने पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकार अपनी जान दे दी थी.
शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देता था पिता: पुलिस ने बताया कि युवती की आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी पिता युवती के साथ आए दिन मारपीट किया जाता था, और उसे मानसिक और शारीरिक रुप से तंग करता था. इसी दौरान पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर खुलासा करते हुए बताया कि युवती ने अपने पिता नत्थू लाल से मिल रही प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की. अमरपाटन पुलिस ने आरोपी पिता नत्थू लाल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. (Satna daughter tortured by father) (Satna Daughter commits suicide)