सतना। प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद पति के शव को पत्थर से बांधकर एक सुनसान जगह में बने कुएं में फेंक दिया. कई महीनों बाद पति का नर कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. (Satna Crime News) पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति बाधा बन रहा था, जिसके चलते पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला: मध्यप्रदेश के सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उसराहा ग्राम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी, जहां उसरहा ग्राम में बीते दिनों 16 जून को एक कुएं में नर कंकाल बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. मृतक की पत्नी उर्मिला कुशवाहा ने 3 जनवरी 2022 को सिंहपुर थाने पहुंचकर अपने पति के गुमशुदगी की दर्ज कराई थी कि "मेरे पति शिवकुमार कुशवाहा 21 अक्टूबर 2021 को घर से निकले थे और अभी तक वह घर वापस नहीं पहुंचे." पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, वहीं जब 16 जून को पुलिस ने जब कुएं से नरकंकाल बरामद किया, तब उसकी पहचान शिवकुमार कुशवाहा के नाम से हुई.
Indore Prostitution Hub: एक होटल में चल रहा था देह व्यापार, पांच महिलाओं सहित 10 गिरफ्तार
ऐसे रची हत्या की साजिश: पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने अब हत्याकांड का खुलासा किया है, एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी निर्मला कुशवाहा का गांव के ही रहने वाले कैलाश कुशवाहा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग में पति पत्नी के बीच बाधा बन रहा, इस वजह से पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश अपने प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली. पत्नी अपने पति को देर रात घर से शौच के लिए लेकर गई, इसके बाद घात लगाए बैठे प्रेमी कैलाश कुशवाहा ने शिवकुमार कुशवाहा की गला घोट कर हत्या कर दी. बाद में मृतक के शव को पत्थर से बांधकर दोनों ने मिलकर कुएं में फेंक दिया, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया.