ETV Bharat / city

MP Live News सागर में गौरझामर में तीन व्यक्तियों की मौत से हड़कंप - spicejet plane roof leakage

mp breaking news
एमपी ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 7:37 PM IST

19:34 August 11

उज्जैन में शिवलिंग के गायब होने का हुआ खुलासा

सागर. गौरझामर थाना के मणि जमुनिया गांव में कुंए से मोटर निकालने उतरे तीन व्यक्तियों की मौत

उज्जैन. नवगृह शिव मंदिर से गायब हुए शिवलिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, भतीजी की मौत से दुखी शख्श ने हटाया था शिवलिंग. भतीजी चढ़ाती थी हर रोज जल. टीम की मामले में तत्काल कार्रवाई से खुश हुए ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को बांधी पगड़ी साल श्रीफल देकर सम्मान भी किया.

गुना. गुना पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया

- गुना एसपी और गुना एडिशनल एसपी सहित सैकड़ों की तादाद में पुलिस जवान हाथ में तिरंगा लेकर बाइक रैली के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा लेकर निकले

- गुना शहर के कई चौराहों पर लोगों ने किया तिरंगा यात्रा का स्वागत

- बड़ी संख्या में पुलिस जवान हाथों में तिरंगा लेकर गुना शहर की सड़कों पर बाइक रैली निकालकर आजादी का मना रहे हैं अमृत उत्सव

15:56 August 11

Spice Jet Plane Roof Leakage यात्रियों ने कहा प्लेन है या लोकल टेंपो

जबलपुर. स्पाइसजेट के यात्री विमान में टपक रहा पानी, Video वायरल होने के बाद हंगामा. विमान के पानी टपकने का वीडियो सोसल मीडिया में हुआ वायरल. यात्री बोले टेम्पो है या सरकारी राज परिवाहन बस. प्लेन की छत से टपक रहा था पानी, एयरहोस्टेस बोली- सर, सीट बदल लीजिए. मुंबई से जबलपुर आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट, फ़्लाइट की नागपुर में कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग. इससे पहले भी लगातार विमान में आ रही खराबी.

15:11 August 11

कमलनाथ का शिवराज पर जोरदार हमला, 14 महीने बचे हैं सरकार को

भोपाल। (Bhopal Crime News) क्राइम ब्रांच थाने में आरोपी की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना, क्राइम ब्रांच में कस्टोडियल डेथ से मचा हड़कंप. खजूरी सड़क थाने से क्राइम ब्रांच लाया गया था पूछताछ के लिए. पूछताछ और मारपीट के दौरान हुई संदिग्ध आरोपी की मौत.

छिंदवाड़ा। चार दिवसीय दौरे पर गृह जिले पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ (Kamal Nath Nakul Nath in Chhindwara). ईटीवी भारत के सवाल पर साधी चुप्पी. शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज, कहा महज 14 महीने ही बचे हैं इस सरकार को.

13:23 August 11

मुम्बई की एयर होस्टेस की जमकर धुनाई, लड़के से शादी करने आई थी उज्जैन

उज्जैन। मुम्बई में एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली युवती की उज्जैन में पिटाई. तोपखाना क्षेत्र निवासी युवक ने मारपीट के बाद घर से निकाला. पीड़िता ने माधवनगर थाने में शिकायत की. मुंबई से एयरहोस्टेस अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए उज्जैन आई थी. लड़के ने उससे शादी का वादा किया था मगर अब वादे से मुकर गया. जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला युवक हाल ही में रेप के केस में जमानत पर जेल से बाहर आया था. लड़की ने ही युवक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था. लिहाजा बदला लेने से जोड़कर भी इस मामले को देखा जा रहा है. एयरहोस्टेस लड़की ने युवक के घरवालों के कहने पर FIR वापस ली थी और सेटलमेंट किया था. घरवालों ने उसकी शादी अपने लड़के से कराने का वादा किया था. मगर अब मारपीट कर उसे घर से भगा दिया.

13:20 August 11

दमोह। पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा में सड़क हादसा.

दमोह। पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा में सड़क हादसा.

सड़क हादसे में दो मासूमों की घटनास्थल पर ही मौत

बस की टक्कर से हुई मासूमों की मौत

रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली

अपनी मां के साथ मामा के घर पहुंचे थे दोनों बच्चे

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

13:12 August 11

गुना में राघोगढ़ राजघराने में रक्षाबंधन पर विशेष पूजा अर्चना, लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह होंगे शामिल

इंदौर। सेंट्रल जेल के बाहर प्रदर्शन, महिलाओं ने किया प्रदर्शन. जेल में बहनों को भाई से इस बार भी खुली मिलाई पर लगाया गया प्रतिबंध. काउंटर के बाहर जमा कराना होगी राखियां. जेल में बंद भाइयों को राखी न बांध पाने से नाराज है महिलाएं. जेल में कुछ समय पहले एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण लिया गया फैसला. जेल के सामने दोनो तरफ से सड़क को किया जाम. पुलिस और जेल प्रबंधन समझाने में जुटे.

गुना। गुना जिले में लगातार राजस्थान की बॉर्डर से बढ़ रही है मादक पदार्थों की तस्करी. मादक पदार्थों में सबसे ज्यादा स्मैक की हो रही है तस्करी. इसके बावजूद भी नहीं हुई पुलिस द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर. एसपी बोले मादक पदार्थों की तस्करी पर जल्द लगेगा अंकुश कार्रवाई करने के लिए हैं निर्देश. युवा पीढ़ी हो रही है नशे का शिकार कई बड़े क्राइम को दे रहे हैं युवा पीढ़ी अंजाम.

गुना। गुना जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर.

- पार्वती नदी और सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, संजय सागर डैम और गोपी कृष्ण सागर डैम बारिश के पानी से हुए ओवरफ्लो, निचले इलाकों को एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कराया खाली. गुना कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने को कहा.

गुना। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी में आपस में हुए टकराव के बाद बीजेपी में शामिल होने के लिए मशीन नेताओं की होड़. बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का मैंडेट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन. प्रभारी मंत्री और जिला अध्यक्ष से भी जीते हुए पार्षदों ने कल किया था टकराव. निर्दलीय जीते हुए कई पार्षद हो सकते हैं आज बीजेपी में शामिल.

गुना। रक्षाबंधन के अवसर पर राघोगढ़ राजघराने में होती है विशेष पूजा अर्चना. राघोगढ़ राजघराने में परंपरागत पूजा अर्चना में शामिल होंगे जयवर्धन सिंह, लक्ष्मण सिंह. राघोगढ़ किले में 1 दर्जन से अधिक हैं मंदिर. परंपरागत पूजन में पहले दिग्विजय सिंह हुआ करते थे शामिल. अब राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह होंगे पूजा में शामिल.

10:58 August 11

MP Live News कोटा से सतना आ रही बस पलटी, 30 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

सतना के रहिकवारा गांव में तेज रफ्तार यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी

रहिकवारा गांव नवोदय विद्यालय के पास के पास पलटी बस

कोटा कोच कंपनी की है बस, 30 अधिक यात्री घायल

तीन की हालत गंभीर, घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार

कोटा से सतना आ रही थी बस, घटना नागौद थाना क्षेत्र की

19:34 August 11

उज्जैन में शिवलिंग के गायब होने का हुआ खुलासा

सागर. गौरझामर थाना के मणि जमुनिया गांव में कुंए से मोटर निकालने उतरे तीन व्यक्तियों की मौत

उज्जैन. नवगृह शिव मंदिर से गायब हुए शिवलिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, भतीजी की मौत से दुखी शख्श ने हटाया था शिवलिंग. भतीजी चढ़ाती थी हर रोज जल. टीम की मामले में तत्काल कार्रवाई से खुश हुए ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को बांधी पगड़ी साल श्रीफल देकर सम्मान भी किया.

गुना. गुना पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया

- गुना एसपी और गुना एडिशनल एसपी सहित सैकड़ों की तादाद में पुलिस जवान हाथ में तिरंगा लेकर बाइक रैली के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा लेकर निकले

- गुना शहर के कई चौराहों पर लोगों ने किया तिरंगा यात्रा का स्वागत

- बड़ी संख्या में पुलिस जवान हाथों में तिरंगा लेकर गुना शहर की सड़कों पर बाइक रैली निकालकर आजादी का मना रहे हैं अमृत उत्सव

15:56 August 11

Spice Jet Plane Roof Leakage यात्रियों ने कहा प्लेन है या लोकल टेंपो

जबलपुर. स्पाइसजेट के यात्री विमान में टपक रहा पानी, Video वायरल होने के बाद हंगामा. विमान के पानी टपकने का वीडियो सोसल मीडिया में हुआ वायरल. यात्री बोले टेम्पो है या सरकारी राज परिवाहन बस. प्लेन की छत से टपक रहा था पानी, एयरहोस्टेस बोली- सर, सीट बदल लीजिए. मुंबई से जबलपुर आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट, फ़्लाइट की नागपुर में कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग. इससे पहले भी लगातार विमान में आ रही खराबी.

15:11 August 11

कमलनाथ का शिवराज पर जोरदार हमला, 14 महीने बचे हैं सरकार को

भोपाल। (Bhopal Crime News) क्राइम ब्रांच थाने में आरोपी की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना, क्राइम ब्रांच में कस्टोडियल डेथ से मचा हड़कंप. खजूरी सड़क थाने से क्राइम ब्रांच लाया गया था पूछताछ के लिए. पूछताछ और मारपीट के दौरान हुई संदिग्ध आरोपी की मौत.

छिंदवाड़ा। चार दिवसीय दौरे पर गृह जिले पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ (Kamal Nath Nakul Nath in Chhindwara). ईटीवी भारत के सवाल पर साधी चुप्पी. शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज, कहा महज 14 महीने ही बचे हैं इस सरकार को.

13:23 August 11

मुम्बई की एयर होस्टेस की जमकर धुनाई, लड़के से शादी करने आई थी उज्जैन

उज्जैन। मुम्बई में एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली युवती की उज्जैन में पिटाई. तोपखाना क्षेत्र निवासी युवक ने मारपीट के बाद घर से निकाला. पीड़िता ने माधवनगर थाने में शिकायत की. मुंबई से एयरहोस्टेस अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए उज्जैन आई थी. लड़के ने उससे शादी का वादा किया था मगर अब वादे से मुकर गया. जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला युवक हाल ही में रेप के केस में जमानत पर जेल से बाहर आया था. लड़की ने ही युवक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था. लिहाजा बदला लेने से जोड़कर भी इस मामले को देखा जा रहा है. एयरहोस्टेस लड़की ने युवक के घरवालों के कहने पर FIR वापस ली थी और सेटलमेंट किया था. घरवालों ने उसकी शादी अपने लड़के से कराने का वादा किया था. मगर अब मारपीट कर उसे घर से भगा दिया.

13:20 August 11

दमोह। पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा में सड़क हादसा.

दमोह। पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा में सड़क हादसा.

सड़क हादसे में दो मासूमों की घटनास्थल पर ही मौत

बस की टक्कर से हुई मासूमों की मौत

रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली

अपनी मां के साथ मामा के घर पहुंचे थे दोनों बच्चे

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

13:12 August 11

गुना में राघोगढ़ राजघराने में रक्षाबंधन पर विशेष पूजा अर्चना, लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह होंगे शामिल

इंदौर। सेंट्रल जेल के बाहर प्रदर्शन, महिलाओं ने किया प्रदर्शन. जेल में बहनों को भाई से इस बार भी खुली मिलाई पर लगाया गया प्रतिबंध. काउंटर के बाहर जमा कराना होगी राखियां. जेल में बंद भाइयों को राखी न बांध पाने से नाराज है महिलाएं. जेल में कुछ समय पहले एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण लिया गया फैसला. जेल के सामने दोनो तरफ से सड़क को किया जाम. पुलिस और जेल प्रबंधन समझाने में जुटे.

गुना। गुना जिले में लगातार राजस्थान की बॉर्डर से बढ़ रही है मादक पदार्थों की तस्करी. मादक पदार्थों में सबसे ज्यादा स्मैक की हो रही है तस्करी. इसके बावजूद भी नहीं हुई पुलिस द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर. एसपी बोले मादक पदार्थों की तस्करी पर जल्द लगेगा अंकुश कार्रवाई करने के लिए हैं निर्देश. युवा पीढ़ी हो रही है नशे का शिकार कई बड़े क्राइम को दे रहे हैं युवा पीढ़ी अंजाम.

गुना। गुना जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर.

- पार्वती नदी और सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, संजय सागर डैम और गोपी कृष्ण सागर डैम बारिश के पानी से हुए ओवरफ्लो, निचले इलाकों को एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कराया खाली. गुना कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने को कहा.

गुना। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी में आपस में हुए टकराव के बाद बीजेपी में शामिल होने के लिए मशीन नेताओं की होड़. बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का मैंडेट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था नामांकन. प्रभारी मंत्री और जिला अध्यक्ष से भी जीते हुए पार्षदों ने कल किया था टकराव. निर्दलीय जीते हुए कई पार्षद हो सकते हैं आज बीजेपी में शामिल.

गुना। रक्षाबंधन के अवसर पर राघोगढ़ राजघराने में होती है विशेष पूजा अर्चना. राघोगढ़ राजघराने में परंपरागत पूजा अर्चना में शामिल होंगे जयवर्धन सिंह, लक्ष्मण सिंह. राघोगढ़ किले में 1 दर्जन से अधिक हैं मंदिर. परंपरागत पूजन में पहले दिग्विजय सिंह हुआ करते थे शामिल. अब राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह होंगे पूजा में शामिल.

10:58 August 11

MP Live News कोटा से सतना आ रही बस पलटी, 30 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

सतना के रहिकवारा गांव में तेज रफ्तार यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी

रहिकवारा गांव नवोदय विद्यालय के पास के पास पलटी बस

कोटा कोच कंपनी की है बस, 30 अधिक यात्री घायल

तीन की हालत गंभीर, घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार

कोटा से सतना आ रही थी बस, घटना नागौद थाना क्षेत्र की

Last Updated : Aug 11, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.