सतना। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में सतना जिले के जवान शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए. शंकर पटेल के ऊपर आतंकवादियो ने ग्रेनेड फेंक दिया था. आज रविवार को उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ शहीद शंकर प्रसाद पटेल को अंतिम विदाई दी जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शहीद को श्रद्धंजलि दी है. हालांकि वह अंतिम विदाई में किसी कारण वश शामिल नहीं हो पाएंगे. उनके प्रतिनिधि के रूप में रामखेलावन पटेल अंतिम संस्कार में आएंगे.
परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि: मध्यप्रदेश सरकार वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित करेगी. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धंजलि देते हुए कहा, जो शहीद होते हैं, वो मरते नहीं हैं, अमर हो जाते हैं। उनके चरणों में प्रणाम! जय हिंद. सीएम ने कहा वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल केवल एक परिवार के बेटे नहीं हैं, पूरे प्रदेश व पूरे देश के बेटे हैं. उनके परिवार के साथ पूरा प्रदेश और देश खड़ा है. उन्होंने कहा शहीद की प्रतिमा लगाई जायेगी और किसी संस्थान का नाम उनके नाम पर किया जायेगा.
-
आज उनके अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से मेरे प्रतिनिधि के रूप में श्री रामखेलावन पटेल जी भाग लेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल जी के चरणों में श्रद्धा सहित नमन् करता हूं।
जो शहीद होते हैं, वो मरते नहीं हैं, अमर हो जाते हैं। उनके चरणों में प्रणाम! जय हिंद! 🇮🇳
">आज उनके अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से मेरे प्रतिनिधि के रूप में श्री रामखेलावन पटेल जी भाग लेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2022
मैं वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल जी के चरणों में श्रद्धा सहित नमन् करता हूं।
जो शहीद होते हैं, वो मरते नहीं हैं, अमर हो जाते हैं। उनके चरणों में प्रणाम! जय हिंद! 🇮🇳आज उनके अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से मेरे प्रतिनिधि के रूप में श्री रामखेलावन पटेल जी भाग लेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2022
मैं वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल जी के चरणों में श्रद्धा सहित नमन् करता हूं।
जो शहीद होते हैं, वो मरते नहीं हैं, अमर हो जाते हैं। उनके चरणों में प्रणाम! जय हिंद! 🇮🇳
जवानों के वाहन पर आतंकियों ने किया हमला: शंकर प्रसाद पटेल मैहर विधानसभा के ग्राम नौगवां पोष्ट अमदरा के रहने वाले थे. बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री के दौरे के 2 दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह लगभग 4 बजे शिफ्ट बदली जा रही थी. इसी को लेकर सीआईएसएफ की एक गाड़ी 15 जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जा रही थी. उसी वक्त आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए. वहीं, मुठभेड़ में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया. हमले में उनके साथ 10-12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
2024 में होने वाले थे रिटायर: शहीद शंकर प्रसाद पटेल सीआईएसएफ (CISF) में ASI के पद पर तैनात थे. वह छत्तीसगढ़ में पदस्थ थे. 18 अप्रैल को ही उन्हें स्पेशल ड्यूटी में बटालियन के साथ जम्मू कश्मीर भेजा गया था. वे 2024 में रिटायर होने वाले थे. शहीद पांच भाईयों में दूसरे नंबर पर थे. उनकी मौत की खबर से परिवार सहित पूरा गांव गमगीन है. लोगों का कहना है कि हमें शकर प्रसाद पटेल पर गर्व है.
कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान MP का जवान शहीद, सतना लाया गया शंकर पटेल का शव
कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि : शंकर प्रसाद पटेल के आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने की जानकारी लगने पर जिले में शोक की लहर दौड़ गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर शहीद को श्रद्धंजलि दी है. सतना सांसद गणेश सिंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- " जिस बहादुरी के साथ दुश्मनों से शंकर प्रसाद पटेल ने लोहा लिया और देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी उस पर हमें गर्व है. उन्होंने न केवल विंध्य की धरती बल्कि समूचे प्रदेश का मस्तक ऊंचा किया है. उनकी शहादत पर हम नतमस्तक हैं. इस दुख की घड़ी में उनके स्वजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, मां भारती उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें ".
(Shankar patel martyr in terrorist attack) (Body of martyr reached Satna) (Soldier of Satna sacrificed his country)