सागर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने सागर जिले का दौरा किया. जहां उन्होंने संभागीय अधिकारियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने चुनावों में स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक-एक कर राजनेताओं और पत्रकारों से भी चर्चा की.
पत्रकारवार्ता में वीएल कांताराव ने निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों, विभिन्न नियमों एवं सुगम मतदान के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में लागू होने वाले नए नियमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब कोई मतदाता सिर्फ मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं कर सकेगा, इसके साथ मतदाता को अपने एक पहचान का दस्तावेज लाना जरूरी होगा. जिसके बाद ही वह मतदान कर सकेंगे. साथ ही चुनाव से जुड़े अन्य चीजों की भी जानकारी दी.
इसके साथ ही कांताराव ने कमिश्नर कार्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है. कांताराव ने बैठक में सागर, रीवा, नर्मदापुरम संभाग में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ भारत निर्वाचन आयोग के अपर सचिव संतोष कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल सहित प्रदेश के तीन संभागों के कमिश्नर, आईजी एवं ग्यारह जिलों के कलेक्टर, एसपी सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहें.