सागर। खुरई में गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस कांग्रेसियों पर लाठी बरसाई और एफआईआर भी दर्ज कर दी थी. इसी सिलसिले में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कलेक्टर और एसपी से मुलाकात करना चाहते थे. इसके लिए वह सागर जा रहे थे, तभी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सागर में प्रवेश करते ही रोक लिया और हाउस अरेस्ट कर लिया.
कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच क्यों हुआ बवाल
खुरई में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सेल्फी पॉइंट पर तोड़फोड़ को लेकर विवाद हुआ था. गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता सेल्फी पाइंट पर तोड़फोड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे थे. तभी महाकाली टीनशेड में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का आमना सामना (Sagar Police stopped Congress workers) हो गया. पुलिस ने रोका तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हो गए. सूचना पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया.
प्रशासन ने किया कांग्रेस नेताओं को घर में नजरबंद
पुलिस पिटाई से खफा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर एसपी से मुलाकात करने वाला था. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी सागर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जिले की सीमा में प्रवेश करते ही रोक लिया. दूसरी तरफ कांग्रेस के तमाम नेताओं पूर्व मंत्री व विधायक हर्ष यादव, विधायक तरबर सिंह और मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को घर में नजरबंद (Sagar police house arrest congress leader) कर दिया गया. कुछ कांग्रेसियों को पुलिस घर से उठा ले गई. बाद में कलेक्टर और एसपी राहतगढ़ पहुंचे और रेस्ट हाउस में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.
बीजेपी ने फिर मारी बाजी, बनी सबसे अमीर पार्टी, दूसरे नंबर पर बीएसपी
सागर में सेल्फी प्वाइंट विवाद
खुरई विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दो सेल्फी पॉइंट बनवाई थी. जिनमें मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की तस्वीर लगी थी. सेल्फी पॉइंट (Selfie Point Controversy) को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ खुरई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.