ETV Bharat / city

Sagar Murder Case जन्माष्टमी की रात हुए मामूली विवाद में बेटे ने ली बाप की जान, आरोपी गिरफ्तार - Sagar Murder Case

पूरा शहर जब जन्माष्टमी का त्यौहार मना रहा था. तब शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्म श्री इलाके में एक कलयुगी बेटे ने पीट पीटकर अपने बुजुर्ग पिता की जान ले ली और घर से भाग गया. घर के लोगों को वारदात के बारे में तब पता चला जब सुबह घर के लोग मृत बुजुर्ग के कमरे में पहुंचे. यहां देखा कि बेसुध पड़े बुजुर्ग के नाक मुंह से खून बह रहा था. Sagar Murder Case, Sagar Son Kills Father

Sagar Son Kills Father
सागर पिता को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:53 PM IST

सागर। शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्म श्री इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शहर के मोतीनगर इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया गया की बेटा नशे का आदी था इस रात भी वह नशे में धुत था. जन्माष्टमी की रात पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान हत्या कर आरोपी घर से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है.(Sagar Murder Case)

जन्माष्टमी की रात हुआ था विवाद: धर्म श्री इलाके में 65 वर्षीय खुमान अहिरवार अपने परिवार के साथ रहते थे. जन्माष्टमी की रात उनका 22 साल का बेटा गुलाब अहिरवार नशे में धुत होकर घर आया. घर पहुंचते ही गुलाब अहिरवार का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान गुलाब ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट कर दी और घर से भाग गया. सुबह जब खुमान अहिरवार की पत्नी कमरे में पहुंची तो देखा कि खुमान के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उसकी मौत हो चुकी थी. (Sagar Murder Case) (Sagar Janmashtami night Controversy)

आरोपी बेटा गिरफ्तार : मोती नगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी खुमान की पत्नी ने पुलिस को दी थी. सूचना लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. यहां खुमान अहिरवार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घर से भागे आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी बेटे ने नशे की हालत में पिता को पीटना स्वीकार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.(Sagar Murder Case) (Sagar Janmashtami night Controversy)

सागर। शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्म श्री इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शहर के मोतीनगर इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया गया की बेटा नशे का आदी था इस रात भी वह नशे में धुत था. जन्माष्टमी की रात पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान हत्या कर आरोपी घर से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है.(Sagar Murder Case)

जन्माष्टमी की रात हुआ था विवाद: धर्म श्री इलाके में 65 वर्षीय खुमान अहिरवार अपने परिवार के साथ रहते थे. जन्माष्टमी की रात उनका 22 साल का बेटा गुलाब अहिरवार नशे में धुत होकर घर आया. घर पहुंचते ही गुलाब अहिरवार का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान गुलाब ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट कर दी और घर से भाग गया. सुबह जब खुमान अहिरवार की पत्नी कमरे में पहुंची तो देखा कि खुमान के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उसकी मौत हो चुकी थी. (Sagar Murder Case) (Sagar Janmashtami night Controversy)

आरोपी बेटा गिरफ्तार : मोती नगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी खुमान की पत्नी ने पुलिस को दी थी. सूचना लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. यहां खुमान अहिरवार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घर से भागे आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी बेटे ने नशे की हालत में पिता को पीटना स्वीकार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.(Sagar Murder Case) (Sagar Janmashtami night Controversy)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.