ETV Bharat / city

Sagar Mayor Election में देखने को मिलेगा दिलचस्प मुकाबला, हो सकती है देवरानी-जेठानी के बीच टक्कर - madhya pradesh news in hindi

भाजपा सागर के विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन को महापौर का टिकट दे सकती है, हालांकि ये अटकलें ही हैं लेकिन अगर ऐसा फैसला होता है, तो सागर का चुनाव देखने लायक होगा. क्योंकि मुकाबला जेठानी और देवरानी के बीच में होगा. दरअसल सागर भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निधि जैन की जेठानी हैं. (Sagar Urban Body Election)

daughter in law in front of wife of bjp mla in Sagar Mayor Election
सागर महापौर चुनाव में देवरानी जेठानी का मुकाबला
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 10:08 PM IST

सागर। नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस ने हफ्ते भर पहले प्रत्याशी तय कर दिया था, जिस पर गुरुवार को अधिकृत घोषणा भी कर दी गई. एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क तेज गति से चल रहा है, तो सत्ताधारी दल भाजपा में महापौर प्रत्याशी के लिए मंथन ही चल रहा है. ऐसी स्थिति में भाजपा से किसको टिकट मिलेगा, इसको लेकर तरह-तरह की कयास लगाए जा रहे हैं.(Sagar Urban Body Election)

सागर महापौर चुनाव में देवरानी जेठानी का मुकाबला

अब देवरानी के खिलाफ जेठानी को मैदान में उतारने की चर्चा: सियासत में कुछ भी हो सकता है, इसी बात को ध्यान रखकर शहर के सियासी गलियारों में एक चर्चा जोर पकड़ रही है कि बीजेपी शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन को महापौर प्रत्याशी बना सकती है. बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी नहीं की है, लेकिन अगर ये अटकल सच साबित होती है, तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा. क्योंकि महापौर पद के लिए जेठानी और देवरानी में सीधी टक्कर होगी, सुनील जैन सागर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन के छोटे भाई हैं, और सुनील की पत्नी निधि जैन शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन की देवरानी हैं. इस तरह से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन अब अपनी बहू निधि जैन के खिलाफ प्रचार करते नजर आएंगे.

ये कहना है बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनू जैन का: महापौर प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा को लेकर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन का कहना है कि "इन चर्चाओं को लेकर में एक ही बात कह सकती हूं कि ये बात मेरे कानों तक नहीं आई है. भाजपा में बहुत सारी सक्रिय नेत्रियां हैं, जिन्होंने पार्टी को बहुत साल दिए हैं. भाजपा एक बहुत अच्छा संगठन है, बहुत सोच विचार कर निर्णय करता है. प्रदेश अध्यक्ष यहां आए थे, तो उन्होंने बहुत अच्छी बात बोली थी कि हम अपनी वर्किंग के हिसाब से उम्मीदवार तय करेंगे. हम कांग्रेस को देखकर जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेंगे, तो मुझे लगता है कि जो भी निर्णय होगा, वो अच्छा होगा. जो भी प्रत्याशी होगा, उसके साथ बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगी, उतना ही काम करूंगी जितना पतिदेव के चुनाव में काम किया था. मुझे पूरी उम्मीद है कि बीजेपी आएगी और बहुत अच्छा मेयर चुनकर लाएगी."

Jabalpur Mayor Candidate Of Congress: कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' से जानिए कांग्रेस की जीत का फार्मूला

ये कहना है बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन का : पत्नी को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलों के बीच शैलेंद्र जैन ने कहा है कि "वह नॉन पॉलिटिकल है, मैं आपको ईमानदारी से बताऊं और उनकी रूचि की बात करूं तो 2018 के पहले वह राजनीति की बात ही नहीं करना चाहती थीं. 2018 में जब मेरा चुनाव हुआ, तब वह पहली बार निकली और महिलाओं के बीच गई और उनसे बातचीत की. राजनीति में उनको इतनी ही रुचि है, अभी मेरे बच्चे भी छोटे हैं. मेरी बेटी तो सिर्फ छह माह की है, मुझे लगता है कि बेटी को मां की आवश्यकता है. वह सागर शहर के लिए पूरा समय नहीं दे पाएंगी, इसलिए वह इस रेस में नहीं है. हम लोगों ने पार्टी से आग्रह किया है कि पार्टी किसी निष्ठावान महिला कार्यकर्ता को टिकट दें."

सागर। नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस ने हफ्ते भर पहले प्रत्याशी तय कर दिया था, जिस पर गुरुवार को अधिकृत घोषणा भी कर दी गई. एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क तेज गति से चल रहा है, तो सत्ताधारी दल भाजपा में महापौर प्रत्याशी के लिए मंथन ही चल रहा है. ऐसी स्थिति में भाजपा से किसको टिकट मिलेगा, इसको लेकर तरह-तरह की कयास लगाए जा रहे हैं.(Sagar Urban Body Election)

सागर महापौर चुनाव में देवरानी जेठानी का मुकाबला

अब देवरानी के खिलाफ जेठानी को मैदान में उतारने की चर्चा: सियासत में कुछ भी हो सकता है, इसी बात को ध्यान रखकर शहर के सियासी गलियारों में एक चर्चा जोर पकड़ रही है कि बीजेपी शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन को महापौर प्रत्याशी बना सकती है. बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी नहीं की है, लेकिन अगर ये अटकल सच साबित होती है, तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा. क्योंकि महापौर पद के लिए जेठानी और देवरानी में सीधी टक्कर होगी, सुनील जैन सागर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन के छोटे भाई हैं, और सुनील की पत्नी निधि जैन शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन की देवरानी हैं. इस तरह से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन अब अपनी बहू निधि जैन के खिलाफ प्रचार करते नजर आएंगे.

ये कहना है बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनू जैन का: महापौर प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा को लेकर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनु जैन का कहना है कि "इन चर्चाओं को लेकर में एक ही बात कह सकती हूं कि ये बात मेरे कानों तक नहीं आई है. भाजपा में बहुत सारी सक्रिय नेत्रियां हैं, जिन्होंने पार्टी को बहुत साल दिए हैं. भाजपा एक बहुत अच्छा संगठन है, बहुत सोच विचार कर निर्णय करता है. प्रदेश अध्यक्ष यहां आए थे, तो उन्होंने बहुत अच्छी बात बोली थी कि हम अपनी वर्किंग के हिसाब से उम्मीदवार तय करेंगे. हम कांग्रेस को देखकर जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेंगे, तो मुझे लगता है कि जो भी निर्णय होगा, वो अच्छा होगा. जो भी प्रत्याशी होगा, उसके साथ बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगी, उतना ही काम करूंगी जितना पतिदेव के चुनाव में काम किया था. मुझे पूरी उम्मीद है कि बीजेपी आएगी और बहुत अच्छा मेयर चुनकर लाएगी."

Jabalpur Mayor Candidate Of Congress: कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' से जानिए कांग्रेस की जीत का फार्मूला

ये कहना है बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन का : पत्नी को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलों के बीच शैलेंद्र जैन ने कहा है कि "वह नॉन पॉलिटिकल है, मैं आपको ईमानदारी से बताऊं और उनकी रूचि की बात करूं तो 2018 के पहले वह राजनीति की बात ही नहीं करना चाहती थीं. 2018 में जब मेरा चुनाव हुआ, तब वह पहली बार निकली और महिलाओं के बीच गई और उनसे बातचीत की. राजनीति में उनको इतनी ही रुचि है, अभी मेरे बच्चे भी छोटे हैं. मेरी बेटी तो सिर्फ छह माह की है, मुझे लगता है कि बेटी को मां की आवश्यकता है. वह सागर शहर के लिए पूरा समय नहीं दे पाएंगी, इसलिए वह इस रेस में नहीं है. हम लोगों ने पार्टी से आग्रह किया है कि पार्टी किसी निष्ठावान महिला कार्यकर्ता को टिकट दें."

Last Updated : Jun 10, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.