सागर। सागर में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार 13 फरवरी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और आईसीएमआर पोर्टल से 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं बेगमगंज निवासी 90 वर्षीय महिला की मौत की खबर है. महिला को 11 फरवरी को बीएमसी में भर्ती कराया गया था. 12 फरवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कम हो रहे मरीज
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी उमेश पटेल ने बताया कि 13 फरवरी को 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 97 कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया, और चार संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक मरीज को होम आइसोलेट किया गया है जबकि 2 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती भी किया गया है. राहत की बात यह है कि फरवरी में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. जनवरी में सागर में भयंकर कोरोना विस्फोट देखने को मिला था, पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 460 के करीब पहुंच गया था.
MP में आज से फुल कैपेसिटी के साथ खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, अब सिर्फ जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
बेगमगंज निवासी बुजुर्ग ने तोड़ा दम
डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि बेगमगंज निवासी 90 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला को तबीयत खराब होने पर बेगमगंज सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया था. उनका आरटीपीसीआर सैंपल लेकर उनको बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उनकी स्थिति काफी गंभीर थी और उनके फेफड़ों में काफी संक्रमण भी था. 12 फरवरी की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 13 फरवरी को मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है.
(Sagar corona update) (62 new cases found in Sagar)