ETV Bharat / city

Sagar Crime News: रिश्वतखोर PWD का एसडीओ गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा - सागर लेटेस्ट न्यूज

सागर में पीडब्ल्यूडी का SDO 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. लोकायुक्त की टीम को रिश्वतखोरी का शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई. (Sagar Bribery PWD SDO arrested)

Sagar Bribery PWD SDO arrested
सागर के पीडब्ल्यूडी का एसडीओ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 8:04 PM IST

सागर। लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के पीआईयू में पदस्थ एसडीओ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोकायुक्त पुलिस ने एक ठेकेदार के बिल के भुगतान के एवज में इंजीनियर को गिरफ्तार किया. मामले में लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि अधिकारी घूस मांग रहा है. (Sagar Bribery PWD SDO arrested) लोकायुक्त पुलिस के एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि, नीलेश दीक्षित ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर ही गिरफ्तारी हुई और आगे की कार्रवाई होगी.

पूरा मामला क्या है
पीडब्ल्यूडी एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार ने इनडोर स्टेडियम खुरई और मालथोन के रनिंग बिलों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत के रूप में डेढ़ प्रतिशत कमीशन की मांग की है. जिसकी राशि करीब 22 हजार रूपए होती है. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ने के लिए शिकायतकर्ता के माध्यम से रिकॉर्डिंग की. वहीं 22 हजार रुपए की रिश्वत की मांग का सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ. जब आरोपी एसडीओ सागर तहसील कार्यालय के नजदीक आवेदक से रिश्वत ले रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

हीरा चोरी मामले में सिंधिया गिरफ्तार, इन्दौर क्राइम ब्रांच ने 55 नग हीरे भी बरामद किए

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि, आरोपी एसडीओ की जेब में रिश्वत के पैसे बरामद हुए. वहीं आरोपी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. अब इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 और धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

सागर। लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के पीआईयू में पदस्थ एसडीओ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोकायुक्त पुलिस ने एक ठेकेदार के बिल के भुगतान के एवज में इंजीनियर को गिरफ्तार किया. मामले में लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि अधिकारी घूस मांग रहा है. (Sagar Bribery PWD SDO arrested) लोकायुक्त पुलिस के एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि, नीलेश दीक्षित ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर ही गिरफ्तारी हुई और आगे की कार्रवाई होगी.

पूरा मामला क्या है
पीडब्ल्यूडी एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार ने इनडोर स्टेडियम खुरई और मालथोन के रनिंग बिलों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत के रूप में डेढ़ प्रतिशत कमीशन की मांग की है. जिसकी राशि करीब 22 हजार रूपए होती है. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ने के लिए शिकायतकर्ता के माध्यम से रिकॉर्डिंग की. वहीं 22 हजार रुपए की रिश्वत की मांग का सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ. जब आरोपी एसडीओ सागर तहसील कार्यालय के नजदीक आवेदक से रिश्वत ले रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

हीरा चोरी मामले में सिंधिया गिरफ्तार, इन्दौर क्राइम ब्रांच ने 55 नग हीरे भी बरामद किए

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि, आरोपी एसडीओ की जेब में रिश्वत के पैसे बरामद हुए. वहीं आरोपी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. अब इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 और धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.