सागर। सड़क हादसों में आए दिन न जाने कितनी जाने चली जाती हैं. ज्यादातर हादसे नशे में वाहन चलाने की कारण होते है. इसके अलवा नशे से समाज और सेहत दोनों पर भी बुरा असर होता है.
जिले की गौरझामर थाना पुलिस ने लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बताने के लिए नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है, पुलिस इस अभियान के तहत गली-गली जाकर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील कर रही है और उसके दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. पुलिस ने बीड़ी, सिगरेट, शराब जैसे नशीले पदार्थों के सेवन न करने की सलाह दी. जनता ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की है.