सागर। मध्य प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में चुनाव के नतीजे आ चुकें हैं. इसमें से तीन नगरीय निकाय चुनाव सागर में संपन्न हुए थे. जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा की नगर पालिका परिषद और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई नगर पालिका के साथ कर्रापुर नगर परिषद के लिए चुनाव हुए थे. शुक्रवार को हुई मतगणना में गढ़ाकोटा और खुरई नगर पालिका कांग्रेस का सफाया हो गया है. गढ़ाकोटा नगर पालिका में भाजपा ने सभी 23 वार्डों में जीत हासिल की है. खुरई नगर पालिका के 32 में से 11 वार्डों में हुए चुनावों में सभी वार्डों में भाजपा ने जीत हासिल की है. बाकी 23 वार्ड में भाजपा निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी. कर्रापुर नगर परिषद के 15 वार्डों में से 9 वार्ड में भाजपा ने जीत हासिल की है. इस तरह सागर में हुए चुनाव में कांग्रेस का एक तरह से सफाया हो गया है.
गढ़ाकोटा नगरपालिका परिषद: पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में करीब 18 साल बाद कांग्रेस ने सभी 23 वार्डों में प्रत्याशी खड़े किए थे. कांग्रेस के जिले भर के आला नेताओं ने गढ़ाकोटा में डेरा डाला हुआ था, लेकिन कांग्रेस को एक भी वार्ड पर जीत हासिल नहीं हुई है.
खुरई नगरपालिका परिषद: खुरई नगर पालिका के सभी 32 वार्ड भाजपा के खाते में गए हैं. यहां के 21 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. शेष 11 वार्डों में हुए चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 19 प्रत्याशियों में से 16 की जमानत जब्त हो गई, सिर्फ तीन वार्डों के प्रत्याशी बमुश्किल जमानत बचा सके. 32 वार्डों में कांग्रेस सिर्फ तीन प्रत्याशी खड़े कर सकी, जिनमें दो प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
कर्रापुर नगर परिषद: नरयावली विधानसभा क्षेत्र की कर्रापुर नगर परिषद के 15 वार्डों में से 9 वार्ड में भाजपा ने जीत हासिल की है. कांग्रेस को सिर्फ दो वार्डों में जीत मिली है. तीन निर्दलीय प्रत्याशी और एक बसपा प्रत्याशी की जीत हुई है.
मंत्री गोपाल भार्गव का बयान: मेरे गृह नगर गढ़ाकोटा में हुए नगर पालिका चुनाव के घोषित हुए परिणामों में सभी 23 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को एकतरफा प्रचंड विजय प्राप्त हुआ. कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. मतदाता भाइयों और बहनों ने नगर विकास को प्राथमिकता से अपना मत दिया और भारतीय जनता पार्टी के सभी 23 उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. इसके लिए मैं अपने नगर की जनता का हृदय से आभारी हूं. अब हम सभी पार्षदों के साथ नगर विकास एवं नगर की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयास करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सभी नव निर्वाचित पार्षदों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.
भूपेंद्र सिंह का बयान: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगरपालिका परिषद चुनाव में भाजपा की इस महाविजय को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और हितग्राही मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जीत बताया है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जीत हुई है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई नगर की जनता विकास की पक्षधर है. कोई दूसरा मुद्दा या कोई अन्य दल यहां की जनता को विकास के लक्ष्य से भ्रमित नहीं कर सकता.