सागर। स्थानीय निकायों के लिए हो रही मतगणना के साथ नतीजे लगभग आ गए हैं. सागर में एक बार फिर भाजपा ने परचम फहराया है. गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद के सभी 23 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली है. गढ़ाकोटा PWD मंत्री गोपाल भार्गव का गृहनगर है. कर्रापुर नगर परिषद में के कुल 15 वार्डों में भाजपा ने 9 सीटों पर कब्जा जमाया है. जबकि कांग्रेस 2, बसपा 1 और निर्दलीय 3 सीटों पर सिमट गई है. इधर खुरई में 11 वार्डों में भाजपा के पार्षद चुने गए हैं.
MP Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव परिणामों से तय होगी नेताओं की वजनदारी, कई नेताओं की साख दांव पर
सागर निकाय चुनाव रिजल्ट: 27 सितंबर को सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर में, नगरपालिका परिषद खुरई और गढ़ाकोटा में नगरीय निकाय के लिए वोटिंग हुई थी, जिसका रिजल्ट आज यानी 30 सितंबर को घोषित किया गया. यह चुनाव दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनावी नतीजे नेताओं की वजनदारी तय करने वाले होंगे.