सागर। सागर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में 12 साल का बच्चा सेना की गोली से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेत पर खेल रहा था, बेर तोड़ते वक्त उसे गोली लगी. वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि खेत के नजदीक सेना की फायरिंग रेंज है, फायरिंग के दौरान यह हादसा हुआ है.
यह है मामला
पथरिया गांव निवासी उत्तम रजक का 12 साल का बेटा रितेश रजक अपने खेत पर बेर तोड़ रहा था. इसी दौरान उसको गोली लग गई. लोगों ने रितेश के परिजनों को खबर की. जिसके बाद उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में भर्ती कराया. गोली रितेश के सीने के आर पार हो गई है. हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पहला मामला नहीं है जब कोई नागरिक सेना की फायरिंग में घायल हुआ हो. इसके पहले भी कई मामले सामने आते रहे हैं. वहीं, कई बार सेना के जिंदा बम भी लावारिस हालत में पाए गए हैं.