ETV Bharat / city

बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे और धर्मांतरण को लेकर विधायक पहुंचे शिवराज दरबार, ग्रामीणों को बहकाने का भी लगाया आरोप - सागर विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की मुलाकात

जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर सागर विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. विधायक ने आरोप लगाया कि सेवा के नाम पर धर्म विशेष के लोग स्थानीय लोगों को बरगलाने का काम कर रहें हैं.

Sagar MLA met shivraj singh
शिवराज से शिकायत
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:31 PM IST

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर धर्मांतरण को लेकर अपनी फिक्र जाहिर की. उन्होंने बताया कि सागर जिले के श्यामपुरा स्थित ग्राम रिछोड़ा में ईसाई मिशनरी सेवा धाम संस्था ने लगभग 400 एकड़ की बहुमूल्य भूमि पर अवैध कब्जा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संस्था सेवा के नाम पर लोगों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रही है.
ASI से अवैध कब्जे से हटने को कहा तो जमकर किया हंगामा, SP ने किया लाइन अटैच

हर जगह से हारे फिर भी कब्जा किए बैठे
विधायक शैलेन्द्र जैन का कहना है कि हर महकमे से इस संस्था को मुंह की खानी पड़ी है फिर भी ये लोग जमे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस संस्था की लीज वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी. उसके बाद कलेक्टर द्वारा इनके लीज रेनुवल के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था. इसके परिप्रेक्ष्य में संस्था द्वारा संभागायुक्त के आवेदन किया गया, वहां से भी इसे निरस्त कर दिया गया और उसके बाद संस्था ने हाई कोर्ट में अपील की. वहां से भी हाईकोर्ट ने इस प्रकरण को खारिज कर दिया था, इस तरह से इतनी बहुमूल्य भूमि पर अब यह लोग अतिक्रमण कारी के रूप में काबिज है और लगातार अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं.

जांच के आदेश
शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संस्था द्वारा किए गए अतिक्रमण से इस भूमि को अविलंब मुक्त कराया जाए. इनके द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण के कार्य की जांच कर इन पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपने विशेष सहायक एवं सागर संभाग के पूर्व आयुक्त आनंद शर्मा को निर्देश जारी किए हैं. उन्हें तत्काल सागर के कलेक्टर से इस मामले की पूरी जानकारी इकट्ठी करने और अविलंब सत्यता जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर धर्मांतरण को लेकर अपनी फिक्र जाहिर की. उन्होंने बताया कि सागर जिले के श्यामपुरा स्थित ग्राम रिछोड़ा में ईसाई मिशनरी सेवा धाम संस्था ने लगभग 400 एकड़ की बहुमूल्य भूमि पर अवैध कब्जा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संस्था सेवा के नाम पर लोगों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रही है.
ASI से अवैध कब्जे से हटने को कहा तो जमकर किया हंगामा, SP ने किया लाइन अटैच

हर जगह से हारे फिर भी कब्जा किए बैठे
विधायक शैलेन्द्र जैन का कहना है कि हर महकमे से इस संस्था को मुंह की खानी पड़ी है फिर भी ये लोग जमे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस संस्था की लीज वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी. उसके बाद कलेक्टर द्वारा इनके लीज रेनुवल के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था. इसके परिप्रेक्ष्य में संस्था द्वारा संभागायुक्त के आवेदन किया गया, वहां से भी इसे निरस्त कर दिया गया और उसके बाद संस्था ने हाई कोर्ट में अपील की. वहां से भी हाईकोर्ट ने इस प्रकरण को खारिज कर दिया था, इस तरह से इतनी बहुमूल्य भूमि पर अब यह लोग अतिक्रमण कारी के रूप में काबिज है और लगातार अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं.

जांच के आदेश
शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संस्था द्वारा किए गए अतिक्रमण से इस भूमि को अविलंब मुक्त कराया जाए. इनके द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण के कार्य की जांच कर इन पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपने विशेष सहायक एवं सागर संभाग के पूर्व आयुक्त आनंद शर्मा को निर्देश जारी किए हैं. उन्हें तत्काल सागर के कलेक्टर से इस मामले की पूरी जानकारी इकट्ठी करने और अविलंब सत्यता जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.