ETV Bharat / city

2.75 करोड़ की वसूली: काली कमाई पर छापा, मीनाक्षी मेटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:38 PM IST

वाणिज्यिक कर विभाग ने सरिया फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 2 करोड़ 75 लाख रुपए की नगद वसूली की है. दस्तावेजों की जांच अभी भी जारी है.

tax recovery
काली कमाई पर छापा

सागर। संभागीय मुख्यालय के चना टोरिया स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मीनाक्षी मेटल पर वाणिज्य कर विभाग सागर और सतना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कर चोरी पकड़ी है. विभाग को सूचना मिली थी कि सरिया बनाने के लिए मीनाक्षी मेटल द्वारा जितना कच्चा माल खरीदा जा रहा है,उसकी अपेक्षा स्टॉक में तैयार सरिया दर्शाया नहीं जा रहा है. शुक्रवार दोपहर से चल रही कार्यवाही देर रात कर जारी रही. वाणिज्य कर विभाग ने मीनाक्षी मेटल से 2 करोड़ 75 लाख की नगद वसूली की है.

क्या है मामला

वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त गणेश सिंह कंवर से मिली जानकारी के अनुसार चना टोरिया स्थित मीनाक्षी मेटल के बारे में कर चोरी और उत्पादन की अपेक्षा कम स्टॉक दिखाए जाने की जानकारी मिल रही थी. पिछले 3 महीने से कंपनी की गतिविधियों पर विभाग द्वारा नजर रखी जा रही थी .शिकायत की पुष्टि के बाद शुक्रवार दोपहर को सागर और सतना के वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त छापामार कार्यवाही की गई . इस कार्यवाही में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई. मीनाक्षी मेटल द्वारा जितना कच्चा माल खरीदा जा रहा था, उसके हिसाब से उत्पादन नहीं दर्शाया जा रहा था. वाणिज्य कर विभाग द्वारा कच्चे माल का स्टाक और तैयार माल का स्टॉक सील कर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी के तमाम दस्तावेजों की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी रहेगी. रविवार के दिन भी मीनाक्षी मेटल के दस्तावेज और स्टॉक की जांच की कार्यवाही चलती रहेगी.

दिल दहला देने वाली घटना: SI ने सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ा दिया

दो करोड़ 75 लाख की नगद वसूली

बड़े पैमाने पर की गई कर चोरी सामने आने के बाद वाणिज्य कर विभाग ने मीनाक्षी मेटल के मालिकों से 2 करोड़ 75 की नगद वसूली की है. कार्रवाई फिलहाल जारी है. तमाम दस्तावेजों और स्टॉक की जांच के बाद अंतिम तौर पर जुर्माना वसूला जाएगा और कार्यवाही की जाएगी.

सागर। संभागीय मुख्यालय के चना टोरिया स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मीनाक्षी मेटल पर वाणिज्य कर विभाग सागर और सतना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कर चोरी पकड़ी है. विभाग को सूचना मिली थी कि सरिया बनाने के लिए मीनाक्षी मेटल द्वारा जितना कच्चा माल खरीदा जा रहा है,उसकी अपेक्षा स्टॉक में तैयार सरिया दर्शाया नहीं जा रहा है. शुक्रवार दोपहर से चल रही कार्यवाही देर रात कर जारी रही. वाणिज्य कर विभाग ने मीनाक्षी मेटल से 2 करोड़ 75 लाख की नगद वसूली की है.

क्या है मामला

वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त गणेश सिंह कंवर से मिली जानकारी के अनुसार चना टोरिया स्थित मीनाक्षी मेटल के बारे में कर चोरी और उत्पादन की अपेक्षा कम स्टॉक दिखाए जाने की जानकारी मिल रही थी. पिछले 3 महीने से कंपनी की गतिविधियों पर विभाग द्वारा नजर रखी जा रही थी .शिकायत की पुष्टि के बाद शुक्रवार दोपहर को सागर और सतना के वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त छापामार कार्यवाही की गई . इस कार्यवाही में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई. मीनाक्षी मेटल द्वारा जितना कच्चा माल खरीदा जा रहा था, उसके हिसाब से उत्पादन नहीं दर्शाया जा रहा था. वाणिज्य कर विभाग द्वारा कच्चे माल का स्टाक और तैयार माल का स्टॉक सील कर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी के तमाम दस्तावेजों की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी रहेगी. रविवार के दिन भी मीनाक्षी मेटल के दस्तावेज और स्टॉक की जांच की कार्यवाही चलती रहेगी.

दिल दहला देने वाली घटना: SI ने सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ा दिया

दो करोड़ 75 लाख की नगद वसूली

बड़े पैमाने पर की गई कर चोरी सामने आने के बाद वाणिज्य कर विभाग ने मीनाक्षी मेटल के मालिकों से 2 करोड़ 75 की नगद वसूली की है. कार्रवाई फिलहाल जारी है. तमाम दस्तावेजों और स्टॉक की जांच के बाद अंतिम तौर पर जुर्माना वसूला जाएगा और कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.