रीवा। सिरमौर तहसील में आज हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तकरीबन 277 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि, सिरमौर को विकास कार्यों में हमेशा आगे रखने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से शिकायत मिलने पर सिरमौर के तहसीलदार को निलंबित भी किया है. (sirmaur hithrahi sammelan)
सिरमौर को बनाएंगे 'सिरमौर'
मध्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां पर सिरमौर तहसील के उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने तकरीबन 277 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सिरमौर तथा रीवा के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा हर प्रयास से वह सिरमौर को सिरमौर बनाने की कोशिश करते रहेंगे.
-
मेरे सिरमौर के भाइयों-बहनों, आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सिरमौर ऊंचाई पर बसा है, तो क्या हुआ। हर खेत में पानी पहुंचेगा, जरूरत पड़ी तो लिफ्ट करके भी पानी यहां लायेंगे। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa https://t.co/3MIGdwEYjm pic.twitter.com/g1aWCDfldd
">मेरे सिरमौर के भाइयों-बहनों, आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022
सिरमौर ऊंचाई पर बसा है, तो क्या हुआ। हर खेत में पानी पहुंचेगा, जरूरत पड़ी तो लिफ्ट करके भी पानी यहां लायेंगे। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa https://t.co/3MIGdwEYjm pic.twitter.com/g1aWCDflddमेरे सिरमौर के भाइयों-बहनों, आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022
सिरमौर ऊंचाई पर बसा है, तो क्या हुआ। हर खेत में पानी पहुंचेगा, जरूरत पड़ी तो लिफ्ट करके भी पानी यहां लायेंगे। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa https://t.co/3MIGdwEYjm pic.twitter.com/g1aWCDfldd
मध्यप्रदेश को सिंधिया की दो नई सौगात, खुश होकर सीएम शिवराज बोले- 'मी गोंदिया चा जवाई आहे'
डरने की नही है जरूरत खुल कर बनाए होली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इस बार होली पर कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है हम कहेंगे कि आप जमकर होली खेलो. कोरोना के साथ-साथ अब किसी भी बात का डर नहीं है, मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए तमाम कार्य कर लिए हैं.
हर गरीब के पास होगा पक्का मकान
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हर गरीब तक पक्का मकान पहुंचाने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, हर गरीब तक पक्का मकान मिल सके, इसके लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए संचित करके रखे हैं तथा 3 वर्षों में 30 लाख घर बनाकर हर गरीब तक पक्का मकान पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सीएम शिवराज ने बाणसागर के पानी को सिंचाई के लिए उपयोग में लाने के लिए तीन हजार करोड़ रुपए देने की बात भी कही है.
-
मध्यप्रदेश में 2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लाडली लक्ष्मी बेटियों की कॉलेज की फीस भरवाई जायेगी। इनके कॅरियर और उज्ज्वल भविष्य का इंतजाम किया जायेगा। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa pic.twitter.com/RDB8CL5yeP
">मध्यप्रदेश में 2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022
लाडली लक्ष्मी बेटियों की कॉलेज की फीस भरवाई जायेगी। इनके कॅरियर और उज्ज्वल भविष्य का इंतजाम किया जायेगा। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa pic.twitter.com/RDB8CL5yePमध्यप्रदेश में 2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022
लाडली लक्ष्मी बेटियों की कॉलेज की फीस भरवाई जायेगी। इनके कॅरियर और उज्ज्वल भविष्य का इंतजाम किया जायेगा। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa pic.twitter.com/RDB8CL5yeP
सीएम शिवराज ने सिरमौर में रोजगार पर दिया जोर
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार पर विशेष चर्चा की तथा कहा कि, आने वाले समय में हर घर में हर व्यक्ति तक रोजगार पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में कम अंक पाने वाले विद्यार्थी के लिए फिजिकल के नंबर जोड़ने तक की बात कही है. जिस से कम अंक पाने वाला विद्यार्थी भी पुलिस की वर्दी पहन सकें.
कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही शिवराज सरकार, पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस
भरे मंच से तहसीलदार को किया निलंबित
हितग्राही सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाडली लक्ष्मी दिवस मनाने का संकल्प भी लिया है. उन्होंने कहा है कि, अब और कन्या की पढ़ाई मुफ्त में कराई जाएगी. मंच से सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने शिकायत मिलने पर सिरमौर के तहसीलदार जीतेंद्र तिवारी को निलंबित भी कर दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि, भ्रष्टाचारियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा.
-
सिरमौर में 24 करोड़ की लागत से #CMRiseSchool बनाया जायेगा। हमारे ये स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर होंगे, जिसमें लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास और सभी सुविधाएं होंगी। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa pic.twitter.com/sDCCuc5U28
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सिरमौर में 24 करोड़ की लागत से #CMRiseSchool बनाया जायेगा। हमारे ये स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर होंगे, जिसमें लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास और सभी सुविधाएं होंगी। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa pic.twitter.com/sDCCuc5U28
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022सिरमौर में 24 करोड़ की लागत से #CMRiseSchool बनाया जायेगा। हमारे ये स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर होंगे, जिसमें लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास और सभी सुविधाएं होंगी। #हितग्राही_सम्मेलन #Rewa pic.twitter.com/sDCCuc5U28
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2022
सीएम शिवराज ने सिरमौर में की कई घोषणाएं
सिरमौर के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने सौगातों का पिटारा खोल दिया. सीएम शिवराज ने क्षेत्रीय विधायक की मांग पर बैकुंठपुर को उप तहसील बनाने की घोषणा की. वहीं, सीएम ने जवा में एसडीएम कोर्ट बनाने के निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, चिंता ना करो आने वाले 50 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी तथा आप की मांगों को मानने का कार्य करते रहेंगे.