ETV Bharat / city

Rewa Road Accident: 2 लोगों की मौत, सड़क पर तड़पता रहा घायल युवक, लोग बनाते रहे वीडियो, - Rewa Bike hit by truck

रीवा से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने कुचल दिया.(Rewa Road Accident) हासदा इतना भीषण था कि बाइक सवार महिला के दो टुकड़े हो गए वहीं गभीर रूप से घायल हुई महिला की भतीजी ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

Rewa Road Accident
रीवा सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:06 PM IST

रीवा। नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसे में घायल बाइक सवार युवक अपनी मां और चचेरी बहन के साथ गांव से मऊगंज बाजार जा रहा था. जैसे ही वह हाइवे पर पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और तीनों बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. (Rewa Road Accident) मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

रीवा नेशनल हाइवे 30 में हादसा

विपरीत दिशा में थी बाइक: रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरिया गांव स्थित नेशनल हाइवे 30 की है. मऊगंज कुशहई गांव के निवासी अजय चतुर्वेदी अपनी मां सुधा चतुर्वेदी और 20 वर्षीय चचेरी बहन प्राची के साथ बाइक से मऊगंज बाजार के लिए निकला था. बाइक जैसे ही पथरिया गांव स्थित नेशनल हाइवे में पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है की बाइक विपरीत दिशा में थी. इसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

Rewa Road Accident: ट्रक में पीछे से टकराई अनियंत्रित कार, 5 वर्षीय मासूम समेत 3 की मौत 2 घायल

स्थानीय लोगों ने नहीं की मदद: बाइक और ट्रक में जोरदार भिडंत होने के बाद बाइक सवार तीनों लोग ट्रक के नीचे दब गए. अजय चतुर्वेदी की मां और उसकी चचेरी बहन को ट्रक रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. हादसे में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने घायल की कोई मदद नहीं की, युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही तड़पता रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. महिला और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रीवा। नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसे में घायल बाइक सवार युवक अपनी मां और चचेरी बहन के साथ गांव से मऊगंज बाजार जा रहा था. जैसे ही वह हाइवे पर पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और तीनों बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. (Rewa Road Accident) मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

रीवा नेशनल हाइवे 30 में हादसा

विपरीत दिशा में थी बाइक: रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरिया गांव स्थित नेशनल हाइवे 30 की है. मऊगंज कुशहई गांव के निवासी अजय चतुर्वेदी अपनी मां सुधा चतुर्वेदी और 20 वर्षीय चचेरी बहन प्राची के साथ बाइक से मऊगंज बाजार के लिए निकला था. बाइक जैसे ही पथरिया गांव स्थित नेशनल हाइवे में पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है की बाइक विपरीत दिशा में थी. इसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

Rewa Road Accident: ट्रक में पीछे से टकराई अनियंत्रित कार, 5 वर्षीय मासूम समेत 3 की मौत 2 घायल

स्थानीय लोगों ने नहीं की मदद: बाइक और ट्रक में जोरदार भिडंत होने के बाद बाइक सवार तीनों लोग ट्रक के नीचे दब गए. अजय चतुर्वेदी की मां और उसकी चचेरी बहन को ट्रक रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. हादसे में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने घायल की कोई मदद नहीं की, युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही तड़पता रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. महिला और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.