ETV Bharat / city

Rewa Fake Cement Business: नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले व्यापारी धरे गये, राखड़ मिलाकर यूपी में करते थे बिक्री - Rewa fake cement Trader arrested

कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार अभियान चला रही है, लेकिन रीवा जिले में कालाबाजारी करने वालों की लंबी लाइन है. इसी कड़ी में एमपी-यूपी बॉर्डर (MP-UP Border) से जुड़े घूम कटरा में नकली सीमेंट का व्यापार करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलत हुई है.(Rewa Police Big Action)

Rewa Fake Cement Business
रीवा नकली सीमेंट का कारोबार
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 1:19 PM IST

रीवा। ट्रकों से असली सीमेंट उतार कर नकली सीमेंट खपाने वाले गिरोह के खिलाफ रीवा जिले की गढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की (Rewa Police Big Action) है. जिले के चाकघाट बॉर्डर से लगे घूम कटरा में ट्रकों से असली सीमेंट को उतारकर उसमें नकली लोड (Black Business Of Cement Busted) करके नियत स्थान पर भेजने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कारोबार में संलिप्त अन्य की तलाश की जा रही है.

रीवा नकली सीमेंट का कारोबार

बड़े पैमाने में करते थे कालाबाजारी: मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले शातिर व्यपारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लम्बे समय से जाल बिछा रखा था. कुछ माह पहले गढ़ पुलिस ने घूम कटरा में दबिश दी थी. यहां पर बड़े पैमाने में नकली सीमेंट बनाने का खेल जारी था. पुलिस ने मौके से 5 ट्रकों में लोड नकली सीमेंट से भरी 2000 हजार बोरियों को जब्त कर ट्रकों को थाने में खड़ा करवाया था. मौके से नकली सीमेंट का धंधा करने वाले व्यापारी भागने में कामयाब हो गए थे. सभी की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी. सोमवार को पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त 2 मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

Rewa Police Raid : नकली सीमेंट के कारोबार पर पुलिस का छापा, दो हजार नकली सीमेंट की बोरियों समेत 5 ट्रक जब्त

एमपी से यूपी में खपाई जाती थी नकली सीमेंट: ये व्यापारी नामी कंपनियों की सीमेंट में राखड़ मिलाकर उसकी दोबारा पैकिंग करते थे. फिर उसी कंपनी के नाम की बोरियों में भरकर मध्यप्रदेश से यूपी में बिक्री के लिए भेज देते थे. कार्रवाई के बाद से नकली सीमेंट का व्यापार करने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस इनकी पिछले डेढ़ माह से तलाश कर रही थी. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की सोमवार को नकली सीमेंट के कारोबार से जुड़े 2 कारोबारियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इनमें से एक पिकअप वाहन के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के वाहन से नकली सीमेंट का परिवहन कर उसकी बिक्री की जाती थी. आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि, असली सीमेंट में राखड़ मिलाकर उसे नामी सीमेंट की फर्जी बोरियों में भरकर उसकी बिक्री करते थे. कार्रवाई अभी जारी है. मामले पर अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

रीवा। ट्रकों से असली सीमेंट उतार कर नकली सीमेंट खपाने वाले गिरोह के खिलाफ रीवा जिले की गढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की (Rewa Police Big Action) है. जिले के चाकघाट बॉर्डर से लगे घूम कटरा में ट्रकों से असली सीमेंट को उतारकर उसमें नकली लोड (Black Business Of Cement Busted) करके नियत स्थान पर भेजने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कारोबार में संलिप्त अन्य की तलाश की जा रही है.

रीवा नकली सीमेंट का कारोबार

बड़े पैमाने में करते थे कालाबाजारी: मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले शातिर व्यपारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लम्बे समय से जाल बिछा रखा था. कुछ माह पहले गढ़ पुलिस ने घूम कटरा में दबिश दी थी. यहां पर बड़े पैमाने में नकली सीमेंट बनाने का खेल जारी था. पुलिस ने मौके से 5 ट्रकों में लोड नकली सीमेंट से भरी 2000 हजार बोरियों को जब्त कर ट्रकों को थाने में खड़ा करवाया था. मौके से नकली सीमेंट का धंधा करने वाले व्यापारी भागने में कामयाब हो गए थे. सभी की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी. सोमवार को पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त 2 मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

Rewa Police Raid : नकली सीमेंट के कारोबार पर पुलिस का छापा, दो हजार नकली सीमेंट की बोरियों समेत 5 ट्रक जब्त

एमपी से यूपी में खपाई जाती थी नकली सीमेंट: ये व्यापारी नामी कंपनियों की सीमेंट में राखड़ मिलाकर उसकी दोबारा पैकिंग करते थे. फिर उसी कंपनी के नाम की बोरियों में भरकर मध्यप्रदेश से यूपी में बिक्री के लिए भेज देते थे. कार्रवाई के बाद से नकली सीमेंट का व्यापार करने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस इनकी पिछले डेढ़ माह से तलाश कर रही थी. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की सोमवार को नकली सीमेंट के कारोबार से जुड़े 2 कारोबारियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इनमें से एक पिकअप वाहन के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के वाहन से नकली सीमेंट का परिवहन कर उसकी बिक्री की जाती थी. आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि, असली सीमेंट में राखड़ मिलाकर उसे नामी सीमेंट की फर्जी बोरियों में भरकर उसकी बिक्री करते थे. कार्रवाई अभी जारी है. मामले पर अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.