ETV Bharat / city

मजदूर का ऑपरेशन रहा सफल, डॉक्टरों ने दोबारा जोड़ा कटा हुआ हाथ, सीएम शिवराज ने भी पहुंचाई मदद - ईटीवी भारत

रीवा में 20 नवंबर को मजदूरी मांगने पर मालिक ने मिस्त्री का हाथ काट दिया था (Owner Cuts Labour Hand By Sword). काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने पीड़ित का कटा हुआ हाथ जोड़ दिया. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने मामले में संज्ञान लेते जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीड़ित को सहायता राशि भी दिलाई है.

labor operation successful doctors reattached the hand
डॉक्टरों ने जोड़ा कटा हुआ हाथ
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:25 PM IST

रीवा (rewa news)। जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के पड़री गांव में बीते दिनों मिस्त्री द्वारा अपने मालिक से मजदूरी मांगने पर धारदार हथियार से उसका हाथ काट दिया गया था. घटना के बाद से घायल का संजय गांधी अस्पताल (sanjay gandhi hospital) में इलाज चल रहा था. काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने आखिरकार मिस्त्री का कटा हाथ दोबारा से जोड़ दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि हाथ का मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लग सकता है. बता दें, मामले पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को मरीज का इलाज कराए जाने का निर्देश दिया था. पीड़ित को दो लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की गई है.

डॉक्टरों ने मजदूर की सफल सर्जरी कर जोड़ा हाथ
डॉक्टरों की माने तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कटे हुए हाथ की पहली बार सफल सर्जरी की गई है (Owner Cuts Labour Hand By Sword). जिसमें मजदूर के हाथ को 4 घंटे बाद तक कटे होने के बावजूद जोड़ा गया (doctors reattached the hand). जिससे अब हाथ के मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लगेगा जिसके बाद उसे स्वस्थ माना जाएगा.

मजदूरी मांगने गए मिस्त्री का काटा हाथ, 2 घंटे बाद हाथ लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस

मजदूरी मांगने पर मालिक ने काटा था हाथ
पड़री गांव से बीते दिनों क्रूरता की हद पार किए जाने का मामला सामने आया था. जिसमें एक घर मालिक द्वारा मजदूरी की रकम मांगे जाने पर धारदार हथियार से मिस्त्री का हाथ काट दिया गया था. जिसपर अब खुद सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया (CM Shivraj singh chouhan). सोमवार को पीड़ित मजदूर अशोक सोनी से मिलने रीवा कमिश्नर, कलेक्टर सहित जिलेभर का तमाम प्रशासनिक अमला संजय गांधी अस्पताल पहुंचा. संजय गांधी अस्पताल पहुंचते हुए कमिश्नर अनिल सुचारी ने पीड़ित अशोक को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की (CM Shivraj singh chouhan gave financial assistance). इसके अलावा पीड़ित मजदूर को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

रीवा (rewa news)। जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के पड़री गांव में बीते दिनों मिस्त्री द्वारा अपने मालिक से मजदूरी मांगने पर धारदार हथियार से उसका हाथ काट दिया गया था. घटना के बाद से घायल का संजय गांधी अस्पताल (sanjay gandhi hospital) में इलाज चल रहा था. काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने आखिरकार मिस्त्री का कटा हाथ दोबारा से जोड़ दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि हाथ का मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लग सकता है. बता दें, मामले पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को मरीज का इलाज कराए जाने का निर्देश दिया था. पीड़ित को दो लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की गई है.

डॉक्टरों ने मजदूर की सफल सर्जरी कर जोड़ा हाथ
डॉक्टरों की माने तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कटे हुए हाथ की पहली बार सफल सर्जरी की गई है (Owner Cuts Labour Hand By Sword). जिसमें मजदूर के हाथ को 4 घंटे बाद तक कटे होने के बावजूद जोड़ा गया (doctors reattached the hand). जिससे अब हाथ के मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लगेगा जिसके बाद उसे स्वस्थ माना जाएगा.

मजदूरी मांगने गए मिस्त्री का काटा हाथ, 2 घंटे बाद हाथ लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस

मजदूरी मांगने पर मालिक ने काटा था हाथ
पड़री गांव से बीते दिनों क्रूरता की हद पार किए जाने का मामला सामने आया था. जिसमें एक घर मालिक द्वारा मजदूरी की रकम मांगे जाने पर धारदार हथियार से मिस्त्री का हाथ काट दिया गया था. जिसपर अब खुद सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया (CM Shivraj singh chouhan). सोमवार को पीड़ित मजदूर अशोक सोनी से मिलने रीवा कमिश्नर, कलेक्टर सहित जिलेभर का तमाम प्रशासनिक अमला संजय गांधी अस्पताल पहुंचा. संजय गांधी अस्पताल पहुंचते हुए कमिश्नर अनिल सुचारी ने पीड़ित अशोक को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की (CM Shivraj singh chouhan gave financial assistance). इसके अलावा पीड़ित मजदूर को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.