रीवा। पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता देवराज पटेल ने रविवार को मऊगंज नगर परिषद में आयोजित दंगल कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान हजारों की भीड़ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सांसद ने कहा है कि- "भारतीय जनता पार्टी के नेता हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हुए आम जनमानस को लड़ाने की कोशिश करते हैं."
देवराज पटेल के बिगड़े बोल: कांग्रेस नेता देवराज पटेल ने कहा कि- "बीजेपी के ज्यादातर हिंदू नेता मुस्लिम युवकों से अपनी बच्चियों का विवाह करते हैं, ऐसे में उनका दामाद आतंकवादी कैसे हो सकता है, परंतु फिर भी वह हिंदू मुस्लिम की धर्म वाली राजनीति कर के लोगों को लड़ाते हैं." इतना ही नहीं पूर्व सांसद देवराज पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने इस दौरान मऊगंज के मुस्लिम वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में करने की कोशिश भी की.
दंगल में विशिष्ट अतिथि बनाकर पहुंचे थे देवराज पटेल : बताया जा रहा है कि मऊगंज नगर परिषद के हायर सेकेंडरी विद्यालय में रविवार को कुश्ती का फाइनल मुकाबला था. इसमें भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग कोने से यहां पहलवानी करने के लिए पहलवान आए हुए थे. इस दौरान फाइनल कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए कांग्रेस पार्टी के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए बुलाया गया था, वहीं पूर्व सांसद देवराज पटेल को विशिष्ट अतिथि बनाकर बुलाया गया था.
BSP में रहते हुए बने थे सांसद, बाद में थामा था कांग्रेस का हाथ: बता दें वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट से देवराज पटेल सांसद निर्वाचित हुए थे जिसके बाद वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया और अब कांग्रेस के साथ मिलकर वह 2023 की चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं . (congress leader Devaraj Patel) (BJP leaders marry their daughters to Muslims)(Rewa news)