रीवा। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके अपराधी किसी न किसी तरीके से लोगों को शिकार बना ही लेते हैं. ताजा मामला सामने आया है रीवा जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र से. जहां पुलिसकर्मियों के मोबाइल में साइबर अपराधियों द्वारा एडिशनल एसपी के नाम पर फर्जी फोन कॉल किया गया.
जिसके बाद मामले की जानकारी थाना स्टाफ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. तब पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के तमाम थानों को ऐसे फर्जी फ्रॉड कॉल से बचने के लिए जानकारी भेजी गई. मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से भी अपील की है कि फर्जी फोन कॉल की सूचना पुलिस तक पहुंचाई जाए, जिससे इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाने में आसानी हो.
अपराधी फोन कर लोगो से ऐंठ रहे पैसे
बताया जा रहा है कि प्रदेश में इन दिनों फर्जी फोन कॉल का ट्रेंड चल पड़ा है. जिसमें किसी भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का नाम लेकर लोगों को लाखों का चूना लगाया जाता है. जिसमें फोन कॉल में बात कर रहे व्यक्ति द्वार थाना स्टाफ को फोन करके आसपास के रसूखदार व्यक्ति से बात कराने के लिए कहा जाता है. बाद में उससे अपना संपर्क बनाकर पैसे ऐंठ लिए जाते हैं.
ASP के नाम पर फोन कर ठगी की कोशिश
ऐसा ही एक फोन कॉल रीवा के हनुमना थाना पुलिस को किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी को एडिशनल एसपी का नाम बताते हुए थाने के पड़ोस वाले पेट्रोल पंप में मालिक से बात कराने को कहा गया. जिससे बाद में यह फ्रॉड गिरोह पैसे की ठगी करने वाला था. मगर थाना स्टाफ द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद अधिकारियों ने जिले के तमाम थानों को ऐसे फोन कॉल से बचने की हिदायत दी.