ETV Bharat / city

Queen Elizabeth II Death रीवा की महारानी की दोस्त थीं क्वीन एलिजाबेथ, प्रवीण कुमारी ने ऑफर किया था व्हाइट टाइगर - महारानी प्रवीण कुमारी

रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी और क्वीन एलिजाबेथ के बीच अच्छी दोस्ती थी. महारानी एलिजाबेथ तो रीवा नहीं आ सकीं, लेकिन प्रवीण कुमारी ने बंकिघम पैलेस जाकर ब्रिटेन की महारानी से मुलाकात की थी. इतिहासकार बताते हैं कि प्रवीण कुमारी ने क्वीन एलिजाबेथ को रीवा से सफेद बाघिन भेजने का ऑफर भी दिया था. Queen Elizabeth II Death, rewa white tiger, maharani Praveen kemari

rewa white tiger
व्हाइट टाइगर सफारी रीवा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:18 PM IST

रीवा। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. एलिजाबेथ कभी हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश की यात्रा पर तो नहीं आईं लेकिन प्रदेश से उनका जुड़ाव रहा है. रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी और क्वीन एलिजाबेथ के बीच अच्छी दोस्ती थी. महारानी एलिजाबेथ तो रीवा नहीं आ सकीं, लेकिन प्रवीण कुमारी ने बंकिघम पैलेस जाकर ब्रिटेन की महारानी से मुलाकात की थी. इतिहास के जानकार बताते हैं कि इतिहास के पन्नो में वो किस्सा भी दर्ज है कि महारानी एलिजाबेथ की भारत यात्रा के समय रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ने उन्हें सफेद बाघ तोहफे के रुप में भेजने का ऑफर दिया था. हांलाकि ये ऑफर ऑफर ही रहा.

rewa white tiger
व्हाइट टाइगर सफारी रीवा

जब सफेद बाघिन ने मोह लिया था महारानी का मन: इतिहासकार असद खान बताते हैं कि 1961 में जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत के दौरे पर आई थीं तब वे दिल्ली का जू देखने गईं थी. जू का सबसे बड़ा आकर्षण थी उस समय रीवा से लाई गए सफेद बाघि . रीवा के इतिहास के जानकार असद खान वो पूरा वाकया सुनाते हैं, जब महारानी एलिजाबेथ ने जब उस बाघिन को देखा तो उसकी सुंदरता को वो देखती ही रह गई. महारानी को बाघिन बहुत पसंद आई.

International Tiger Day: एमपी के बाघों ने भी खूब कमाया नाम, मोहन को पहचानती है दुनिया

rewa white tiger
व्हाइट टाइगर सफारी रीवा

रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ने की बाघ की पेशकश: रीवा के इतिहास को लेकर कई किताबें लिख चुके इतिहासकार असद खान बताते हैं कि महारानी एलिजाबेथ और रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी के बहुत अच्छे संबंध थे. महारानी प्रवीण कुमारी को जब यह पता चला कि महारानी एलिजाबेथ को सफेद बाघिन पसंद आई तो उन्होंने फैसला लिया कि रीवा के गोविंदगढ़ से एक सफेद बाघिन क्वीन एलिजाबेथ को भिजवाई जाएगी. हांलाकि ये ऑफर ही रहा, क्योंकि उस समय बाघिन को भेजना इतना आसान नहीं था.

रीवा की महारानी गई थी ब्रिटेन: रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ से मिलने इंग्लैंड भी गई थीं. इतिहासकार असद खान बताते हैं कि महारानी ने रीवा लौटने के बाद जब महारानी से हुई मुलाकात के बारे में बताया तो ये भी बताया था कि इस मुलाकात में उन्होंने रीवा की सफेद बाघिन का भी ज़िक्र किया था.

रीवा। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. एलिजाबेथ कभी हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश की यात्रा पर तो नहीं आईं लेकिन प्रदेश से उनका जुड़ाव रहा है. रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी और क्वीन एलिजाबेथ के बीच अच्छी दोस्ती थी. महारानी एलिजाबेथ तो रीवा नहीं आ सकीं, लेकिन प्रवीण कुमारी ने बंकिघम पैलेस जाकर ब्रिटेन की महारानी से मुलाकात की थी. इतिहास के जानकार बताते हैं कि इतिहास के पन्नो में वो किस्सा भी दर्ज है कि महारानी एलिजाबेथ की भारत यात्रा के समय रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ने उन्हें सफेद बाघ तोहफे के रुप में भेजने का ऑफर दिया था. हांलाकि ये ऑफर ऑफर ही रहा.

rewa white tiger
व्हाइट टाइगर सफारी रीवा

जब सफेद बाघिन ने मोह लिया था महारानी का मन: इतिहासकार असद खान बताते हैं कि 1961 में जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत के दौरे पर आई थीं तब वे दिल्ली का जू देखने गईं थी. जू का सबसे बड़ा आकर्षण थी उस समय रीवा से लाई गए सफेद बाघि . रीवा के इतिहास के जानकार असद खान वो पूरा वाकया सुनाते हैं, जब महारानी एलिजाबेथ ने जब उस बाघिन को देखा तो उसकी सुंदरता को वो देखती ही रह गई. महारानी को बाघिन बहुत पसंद आई.

International Tiger Day: एमपी के बाघों ने भी खूब कमाया नाम, मोहन को पहचानती है दुनिया

rewa white tiger
व्हाइट टाइगर सफारी रीवा

रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ने की बाघ की पेशकश: रीवा के इतिहास को लेकर कई किताबें लिख चुके इतिहासकार असद खान बताते हैं कि महारानी एलिजाबेथ और रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी के बहुत अच्छे संबंध थे. महारानी प्रवीण कुमारी को जब यह पता चला कि महारानी एलिजाबेथ को सफेद बाघिन पसंद आई तो उन्होंने फैसला लिया कि रीवा के गोविंदगढ़ से एक सफेद बाघिन क्वीन एलिजाबेथ को भिजवाई जाएगी. हांलाकि ये ऑफर ही रहा, क्योंकि उस समय बाघिन को भेजना इतना आसान नहीं था.

रीवा की महारानी गई थी ब्रिटेन: रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ से मिलने इंग्लैंड भी गई थीं. इतिहासकार असद खान बताते हैं कि महारानी ने रीवा लौटने के बाद जब महारानी से हुई मुलाकात के बारे में बताया तो ये भी बताया था कि इस मुलाकात में उन्होंने रीवा की सफेद बाघिन का भी ज़िक्र किया था.

Last Updated : Sep 9, 2022, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.