रीवा। रीवा में दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विक्रम पुल के पास बोरे के अंदर कपड़ों से लिपटा हुआ एक नवजात मिला है. लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी तो उसे बोरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
युवक की पड़ी नवजात पर नजर
किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को बोरे में बंद कर नाले के समीप फेंक दिया था. पास का ही एक युवक जब वहां से गुजरा तो नवजात बच्चे के रोने की आवाज उसे सुनाई दी. आवाज वहां पड़े एक बोरे से आ रही थी. बोरा खोलने पर उसमें एक नवजात शिशु लिपटा मिला. यह देखकर उसके होश उड़ गए. आनन फानन में युवक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं पुलिस सीसीटीवी की मदद से नवजात को फेंकने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
लोगों में आक्रोश, कहा परिजन नहीं मिले तो हम करेंगे परवरिश
बोरे में बंद कर बच्चे को फेंके जाने से लोगों में रोष है. उनका कहना है कि अगर पुलिस बच्चे के माता पिता का पता नही लगा पाती है तो वह इस बच्चे को अपने पास रखने के लिए तैयार हैं. इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी वह पूरी करेंगे. जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है उसके पेट में वहां का टैग लगा है. जिससे अस्पताल और परिजन का पता लगाना आसान होगा. (newborn baby found road aside rewa)