ETV Bharat / city

इंसानियत शर्मसार: बोरे में बंद कर नवजात को फेंका, चीखें सुन लोगों के उड़े होश - रीवा में बोरे में मिला नवजात

रीवा में पुल के पास बोरे में एक नवजात शिशु के (newborn baby found road aside rewa) मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उसे बोरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से फेंकने वाले का पता लगाने में जुटी है.

Throwing newborn in a sack in rewa
रीवा में बोरे में बंद कर नवजात को फेंका
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 1:40 PM IST

रीवा। रीवा में दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विक्रम पुल के पास बोरे के अंदर कपड़ों से लिपटा हुआ एक नवजात मिला है. लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी तो उसे बोरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रीवा में बोरे में बंद कर नवजात को फेंका

युवक की पड़ी नवजात पर नजर

किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को बोरे में बंद कर नाले के समीप फेंक दिया था. पास का ही एक युवक जब वहां से गुजरा तो नवजात बच्चे के रोने की आवाज उसे सुनाई दी. आवाज वहां पड़े एक बोरे से आ रही थी. बोरा खोलने पर उसमें एक नवजात शिशु लिपटा मिला. यह देखकर उसके होश उड़ गए. आनन फानन में युवक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं पुलिस सीसीटीवी की मदद से नवजात को फेंकने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

people saved baby in rewa
नवजात को स्थानीय लोगों ने बचाया

बच्चे का इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने की बदसलूकी, 95 किलोमीटर दूर से आई महिला को भगाया, इलाज से किया इनकार

लोगों में आक्रोश, कहा परिजन नहीं मिले तो हम करेंगे परवरिश

बोरे में बंद कर बच्चे को फेंके जाने से लोगों में रोष है. उनका कहना है कि अगर पुलिस बच्चे के माता पिता का पता नही लगा पाती है तो वह इस बच्चे को अपने पास रखने के लिए तैयार हैं. इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी वह पूरी करेंगे. जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है उसके पेट में वहां का टैग लगा है. जिससे अस्पताल और परिजन का पता लगाना आसान होगा. (newborn baby found road aside rewa)

रीवा। रीवा में दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विक्रम पुल के पास बोरे के अंदर कपड़ों से लिपटा हुआ एक नवजात मिला है. लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी तो उसे बोरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रीवा में बोरे में बंद कर नवजात को फेंका

युवक की पड़ी नवजात पर नजर

किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को बोरे में बंद कर नाले के समीप फेंक दिया था. पास का ही एक युवक जब वहां से गुजरा तो नवजात बच्चे के रोने की आवाज उसे सुनाई दी. आवाज वहां पड़े एक बोरे से आ रही थी. बोरा खोलने पर उसमें एक नवजात शिशु लिपटा मिला. यह देखकर उसके होश उड़ गए. आनन फानन में युवक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं पुलिस सीसीटीवी की मदद से नवजात को फेंकने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

people saved baby in rewa
नवजात को स्थानीय लोगों ने बचाया

बच्चे का इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने की बदसलूकी, 95 किलोमीटर दूर से आई महिला को भगाया, इलाज से किया इनकार

लोगों में आक्रोश, कहा परिजन नहीं मिले तो हम करेंगे परवरिश

बोरे में बंद कर बच्चे को फेंके जाने से लोगों में रोष है. उनका कहना है कि अगर पुलिस बच्चे के माता पिता का पता नही लगा पाती है तो वह इस बच्चे को अपने पास रखने के लिए तैयार हैं. इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी वह पूरी करेंगे. जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है उसके पेट में वहां का टैग लगा है. जिससे अस्पताल और परिजन का पता लगाना आसान होगा. (newborn baby found road aside rewa)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.