ETV Bharat / city

Rewa Kyoti WaterFall वाटरफॉल पर मौत की सेल्फी, रीवा में बहा युवक, बैतूल में भी युवती ने गंवाई जान - Rewa Kyoti Falls Depth

रीवा जिले के क्योटी जलप्रपात घूमने गया युवक सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद यहां के लोगों ने लालगांव पुलिस चौकी समेत गढ़ थाने को सूचना दी. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने SDRF की टीम को सूचित कर युवक की तलाश शुरू कर दी.

Rewa Kyoti WaterFall
वाटरफॉल पर मौत की सेल्फी
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 10:45 PM IST

रीवा/बैतूल। जिले के क्योटी जलप्रपात में घूमने गया एक युवक सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार हो गया. युवक अचानक 500 फीट से ज्यादा गहरे जलप्रपात में गिर गया.युवक के गिरने की खबर से सैलानियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर लालगांव चौकी से पुलिस पहुंची जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर देर शाम तक युवक की तलाश जारी रही. मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने जिला प्रशासन और वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.

वाटरफॉल पर मौत की सेल्फी

सुरक्षा व्यवस्था के नहीं हैं इंतजाम: घटना जिले के गढ़ थाना के लालगांव इलाके की है. हादसे का शिकार हुआ युवक बैकुंठपुर के पिपरी गांव का निवासी बताया जा रहा है. मामले को लेकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी के मुताबिक जिले में जितने भी जलप्रपात हैं सभी में पर साल हादसे होते हैं. क्योटी का यह पहला मामला नहीं है. यहां हर साल घटनाएं घटती हैं फिर भी वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. हादसे के बारे में चौकी प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि युवक दोपहर क्योटी जलप्रपात घूमने आया था. तभी जलप्रपात में गिर गया था. SDRF के साथ पुलिस की टीम तलाश में जुटी है.

Betul Selfie death
बैतूल में मौत की सेल्फी

सैलानियों को लुभा रहा है पवा जलप्रपात, सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग

झरने में डूबी कॉलेज छात्रा: इधर बैतूल जिले के खेड़ी सांवलीगढ़ के झरने पर सेल्फी ले रही एक कॉलेज छात्रा झरने में गिर गई और डूब गई. यह छात्रा कॉलेज की अन्य छात्राओं के साथ झरना देखने गई थी. इस दौरान हादसे का शिकार हो गई. सूचना पर खेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम भी छात्रा की तलाश में जुटी हुई है. छात्रा मयूरी आर्य (22) बैतूल के कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ती थी.

रीवा/बैतूल। जिले के क्योटी जलप्रपात में घूमने गया एक युवक सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार हो गया. युवक अचानक 500 फीट से ज्यादा गहरे जलप्रपात में गिर गया.युवक के गिरने की खबर से सैलानियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर लालगांव चौकी से पुलिस पहुंची जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर देर शाम तक युवक की तलाश जारी रही. मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने जिला प्रशासन और वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.

वाटरफॉल पर मौत की सेल्फी

सुरक्षा व्यवस्था के नहीं हैं इंतजाम: घटना जिले के गढ़ थाना के लालगांव इलाके की है. हादसे का शिकार हुआ युवक बैकुंठपुर के पिपरी गांव का निवासी बताया जा रहा है. मामले को लेकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी के मुताबिक जिले में जितने भी जलप्रपात हैं सभी में पर साल हादसे होते हैं. क्योटी का यह पहला मामला नहीं है. यहां हर साल घटनाएं घटती हैं फिर भी वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. हादसे के बारे में चौकी प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि युवक दोपहर क्योटी जलप्रपात घूमने आया था. तभी जलप्रपात में गिर गया था. SDRF के साथ पुलिस की टीम तलाश में जुटी है.

Betul Selfie death
बैतूल में मौत की सेल्फी

सैलानियों को लुभा रहा है पवा जलप्रपात, सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग

झरने में डूबी कॉलेज छात्रा: इधर बैतूल जिले के खेड़ी सांवलीगढ़ के झरने पर सेल्फी ले रही एक कॉलेज छात्रा झरने में गिर गई और डूब गई. यह छात्रा कॉलेज की अन्य छात्राओं के साथ झरना देखने गई थी. इस दौरान हादसे का शिकार हो गई. सूचना पर खेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम भी छात्रा की तलाश में जुटी हुई है. छात्रा मयूरी आर्य (22) बैतूल के कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ती थी.

Last Updated : Aug 18, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.