रीवा। केंद्र की मोदी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा की है, घोषित पुरस्कारों में रीवा जिले के जवा विकासखंड के अंदवा गांव निवासी जवान नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा सेना के अन्य 8 जवानों को शौर्य चक्र प्रदान किए गए हैं, इनमें सतना जिले के सिपाही कर्ण वीर सिंह, गनर जसबीर सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. इनके अलावा शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में मेजर नितिन धानिया, अमित दहिया, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, हवलदार घनश्याम और लांस नायक राघवेंद्र सिंह शामिल हैं. Gallantry Award MP
रीवा के देवेंद्र ने तीन आतंकियों को किया था ढेर: केंद्र सरकार ने रविवार को नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को सेना के दूसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र देने का ऐलान किया है, नायक देवेंद्र ने 29 और 30 जनवरी की दरमियानी रात पुलवामा में तीन आतंकियों को मार गिराया था. दावा है कि आतंकियों ने पहले देवेंद्र पर फायरिंग की थी, अचानक से हुई फायरिंग को देवेंद्र नहीं समझ पाए और सीधे जमीन पर लेट गए. सेना के अधिकारियों ने बताया कि, "उस समय कुछ समझ में नहीं आ रहा था, ऐसे में खुद को संभालते हुए देवेन्द्र ने स्थितियों को देखा और इसके बाद जवावी हमला करते हुए उनके तरफ से भी दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई. इसी बीच कुछ आतंकी भागने लगे. तभी देवेन्द्र ने फायरिंग करते हुए तीन को मार गिराया." Rewa Devendra Pratap Singh got Kirti Chakra, satna 8 soldiers got shaurya chakra
नक्सलियों को ढेर करने वाले एसपी को मिलेगा वीरता पुरस्कार, 26 पुलिस अफसरों और जवानों के नाम का चयन
भारत सरकार ने किया कीर्ति चक्र से सम्मानित: पुलवामा हमले में आतंकियों को मारने वाले नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को कीर्ति चक्र सम्मान देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक देवेंद्र प्रताप सिंह जवा जनपद के अंदवा गांव के रहने वाले है, उनके पिता का नाम इंद्रबहादुर सिंह और माता का नाम उर्मिला देवी सिंह है. गांव वालों ने बताया कि देवेन्द्र राष्ट्रीय रायफल की 55वीं बटालियन में तैनात है और वर्तमान समय में भारतीय सेना में नायक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं.