सतना। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. रीवा के संभागायुक्त कमिश्नर अशोक भार्गव ने सतना जिले का दौरा करते हुए लोगों से अपील की है कि वो लॉकडाउन में सहयोग करें, जिससे इस वायरस से निपटने में जल्द से जल्द मदद मिल सके.
सतना पहुंचे अशोक भार्गव ने शहर के कई स्थानों का जायजा भी लिया, तो अस्पताल का निरीक्षण भी किया. संभागुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे देश के अंदर एक महामारी के रूप में फैल रहा हैं, जिसे रोकने के लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया है, लगातार लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहां जा रहा है.
अशोक भार्गव ने कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें, अगर बहुत जरूरी हो तो पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर निकलें, शासन-प्रशासन और पीएम के निर्देश का पालन करें, अपने घरों में बने रहें सुरक्षित सामाजिक दूरियां बनाकर रखें. ऐसा करने से आप अपनी और दूसरों सबकी मदद कर रहे हैं.
ये एक वैश्विक महामारी है और स्वास्थ्य के लिए एक चुनौती और सुरक्षा की समस्या है, इसका अभी तक कोई भी इलाज नहीं है, इसका इलाज यही है कि हम सभी सतर्कता बरतें और सावधानी रखें और सरकार के आदेश का पालन करें ताकि हम कोरोना वायरस की इस जंग को जीत सकें.