रीवा। जिले के स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 के बजट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद आज EOW की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में दबिश दी. जहां विभाग के जरुरी दस्तावेजों की जानकारी ली गई. बताया जा रहा है कि कोविड-19 के बजट में सीएमएचओ आरएस पांडे ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है.
सीएमएचओ पर आरोप है कि कोरोना के लिए आई जरुरी सामग्री और अन्य चीचों में उन्होंने हेराफेरी की है. जिससे स्वास्थ्य विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगा है. मामला सामने आने के बाद इसकी शिकायत EOW में की गई थी. इसके बाद अब EOW की टीम ने कार्यालय में दबिश देकर जांच शुरु कर दी है.
EOW के जांच अधिकारी प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है. सभी दस्तावेजों की जब्ती कर ली गई है और उनकी जांच की जा रही है. अगर किसी प्रकार का घोटाला सामने आता है. तो पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सीएमएचओ आरएस पांडे को फिलहाल पद से हटा दिया गया है.