रीवा। कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं कि वहां डोज कम पड़ने लगी हैं. रीवा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के गृह ग्राम हिनौता में अब तक मात्र 40 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है, जबकि सांसद ने स्वयं जिले के 220 से अधिक ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया है.
सांसद जनार्दन मिश्रा अपने ही गांव में लोगों को वैक्सीन दिलाने में नाकामयाब दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण काफी जागरुकता के बावजूद भी ग्राम हिनौता में वैक्सीन की कमी होने के चलते प्रतिदिन कई लोगों को बिना टीकाकरण कराए ही टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटाना पड़ रहा है.
गांव में नहीं पहुंच रही वैक्सीन
हिनौता गांव के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं, इस वजह से वहां वैक्सीन की डोज कम पड़ने लगी है. दरअसल ग्राम पंचायत हिनौता रीवा संसदीय क्षेत्र भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का गृह ग्राम है. जिन्होंने खुद इस संकट काल के दौरान लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू में जिले के तकरीबन 220 से अधिक ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया है. बावजूद इसके उनके ही गांव में लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है, जिसके लिए टीकाकरण केंद्रों से लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है.
टीका लगवाए हुए लोग घर-घर जाकर बता रहे वैक्सीनेशन के फायदे
ग्राम पंचायत हिनौता में लंबे समय से वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत वैक्सीन लगवाने के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. फिर भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज नहीं मिल पा रही है. हिनौता गांव के लोगों की माने तो वह टीकाकरण केंद्र में जाते हैं मगर उन्हें खाली हाथ ही लौट कर वापस आना पड़ता है. वही जिन्होंने टीका लगवा लिया है वह भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
वैक्सीनेशन के बाद शरीर में चुंबकीय गुण विकसित होने का दावा निकला झूठा
सांसद खुद करते हैं लोगों को जागरुक
लोगों को जागरुक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है. जिसके लिए ग्राम सचिव के नेतृत्व में प्रशासनिक और गैर प्रशासनिक लोगों की टीम मिलकर डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने के प्रयासों में जुटी हुई है. वहीं भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का गांव होने के चलते सांसद स्वयं समय-समय पर जागरुकता को लेकर मॉनिटरिंग भी करते हैं, फिर भी वैक्सीन की कमी के चलते अब तक इस गांव में मात्र 40 फीसदी ही वैक्सीनेशन हो सका है.
बच्चों पर कोरोना वैक्सीन ट्रायल की क्या है पूरी प्रक्रिया, जानिए...
मात्र 800 लोगों का ही हो पाया है वैक्सीनेशन
हिनौता की बात की जाए तो यहां तकरीबन 3000 लोगों की आबादी है. जिसमें लगभग 2000 लोगों को कोविड के टीके लगाए जाने हैं, लेकिन अब तक मात्र 800 लोगों को ही यह टीके लगाए गए हैं. वहीं प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द और अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाए जाने के दावे किए जा रहे हैं.