ETV Bharat / city

Rewa Janardan Mishra: टॉयलेट में हाथ डालकर BJP सांसद ने की सफाई, Viral हुआ वीडियो - रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का वायरल वीडियो

अपने कारनामे को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बार फिर वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में रीवा सांसद टॉयलेट की सफाई करते दिखाई दे रहे है. 2 बार जनार्दन मिश्रा ने विद्यालय के शौचालयों की सफाई कर चुके हैं, अब शहर के वार्ड क्रमांक 9 में बंसल बस्ती की गंदगी को साफ करने का कार्य भी किया गया था. गुरुवार की सुबह मऊगंज के खटखारी में पहुंचे सांसद ने शासकीय बालिका विद्यालय की शौचालय को गंदा देख स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए वह खुद अपने हाथ से टॉयलेट की सफाई करने लगे.

Rewa bjp sansad janardan mishra
रीवा बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने हाथ से चमकाया टॉयलेट
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:06 AM IST

रीवा। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर चर्चा का विषय बने गए हैं, दरअसल सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद टॉयलेट की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं, इसमें लोगों द्वारा तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी किरकिरी भी हो रही है. (BJP Celebrate Seva Pakhwada) (Rewa bjp sansad janardan mishra)

  • रीवा में 2 बार चुने गए सांसद @Janardan_BJP का यह पहला वीडियो नही है, इसके पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, इस वायरल वीडियो को लेकर अब लोग सांसद द्वारा किए गए विकास कार्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं.⁦@narendramodi@adolitics @SpeakingShivapic.twitter.com/UrHeO4fOQs

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) September 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉयलेट की सफाई कर रहे सांसद: सांसद जनार्दन मिश्रा जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना स्थित खटखरी युवा मंडल द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वह शासकीय स्कूल का निरीक्षण करने लगे, टॉयलेट को गंदा देखकर उन्होंने खुद उसकी सफाई करने का जिम्मा उठा लिया. सांसद अपने हाथों से टॉयलेट को साफ करने लगे. सांसद ने टॉयलेट की सफाई करने का वीडियो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो अब चर्चा का विषय बना है.

सांसद के बिगड़े बोल ! " सरकारी काम में बाधकों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए, ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाया जाए"

खुद पोस्ट किया हाथ से सफाई करने का वीडियो: आपको बता दें रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने इसके पहले भी कई बार शौचालयों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया है. वर्ष 2014 में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था. स्वच्छ भारत मिशन के तहत चारों ओर स्वच्छता बनाए रखने के लिए बीजेपी सांसद अक्सर प्रयासरत रहते हैं, इसी प्रयास के चलते उन्होंने विद्यालय के गंदे पड़े शौचलाय को अपने हाथों से साफ किया. सफाई करने का वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद पोस्ट किया जो की अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. (Rewa sansad toilet safai viral video) (Rewa Janardan Mishra) (Rewa bjp sansad janardan mishra) (Rewa sansad Viral Video)

रीवा। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर चर्चा का विषय बने गए हैं, दरअसल सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद टॉयलेट की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं, इसमें लोगों द्वारा तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी किरकिरी भी हो रही है. (BJP Celebrate Seva Pakhwada) (Rewa bjp sansad janardan mishra)

  • रीवा में 2 बार चुने गए सांसद @Janardan_BJP का यह पहला वीडियो नही है, इसके पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, इस वायरल वीडियो को लेकर अब लोग सांसद द्वारा किए गए विकास कार्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं.⁦@narendramodi@adolitics @SpeakingShivapic.twitter.com/UrHeO4fOQs

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) September 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉयलेट की सफाई कर रहे सांसद: सांसद जनार्दन मिश्रा जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना स्थित खटखरी युवा मंडल द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वह शासकीय स्कूल का निरीक्षण करने लगे, टॉयलेट को गंदा देखकर उन्होंने खुद उसकी सफाई करने का जिम्मा उठा लिया. सांसद अपने हाथों से टॉयलेट को साफ करने लगे. सांसद ने टॉयलेट की सफाई करने का वीडियो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो अब चर्चा का विषय बना है.

सांसद के बिगड़े बोल ! " सरकारी काम में बाधकों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए, ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाया जाए"

खुद पोस्ट किया हाथ से सफाई करने का वीडियो: आपको बता दें रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने इसके पहले भी कई बार शौचालयों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया है. वर्ष 2014 में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था. स्वच्छ भारत मिशन के तहत चारों ओर स्वच्छता बनाए रखने के लिए बीजेपी सांसद अक्सर प्रयासरत रहते हैं, इसी प्रयास के चलते उन्होंने विद्यालय के गंदे पड़े शौचलाय को अपने हाथों से साफ किया. सफाई करने का वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद पोस्ट किया जो की अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. (Rewa sansad toilet safai viral video) (Rewa Janardan Mishra) (Rewa bjp sansad janardan mishra) (Rewa sansad Viral Video)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.