शिवपुरी। मध्य प्रदेश पुलिस गुंडों और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. पुलिस बदमाशों का जुलूस निकालकर और चौराहों पर उठक-बैठक कराकर यह संदेश देना चाहती है कि अपराध का रास्ता छोड़कर सुधर जाएं. शिवपुरी के नरवर थाना के खोड़न के जंगल से पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी डकैत रामकेश गुर्जर गिरफ्तार किया है. डकैत रामकेश को खोड़न के जंगल में ठाकुर बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. डकैत रामकेश गांव में किसी ग्रामीण के घर दावत खाने के लिए जा रहा था.
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
डकैत रामकेश की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, रामकेश पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था. जब पुलिस को जानकारी मिली कि वह गांव में किसी के घर दावत पर जा रहा है तो एसपी राजेश सिंह चंदेल ने नरवर थाना प्रभारी मनीष शर्मा और मगरौनी चौकी प्रभारी मनीष जादौन के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घेराबंदी के निर्देश दिए. पुलिस बल ने घेराबंदी के बाद फरार डकैत रामकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हाथ से बनी 315 बोर की बंदूक के साथ 6 जिंदा राउंड बरामद किए हैं. डकैत रामकेश गुर्जर दस्यु गुड्डा गुर्जर के गिरोह का मुख्य सदस्य रह चुका है, डकैत रामकेश गुर्जर पर डकैती के दो मामले दर्ज हैं.
CBI की इंदौर में बड़ी कार्रवाई, गैस एजेंसी का मैनेजर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार