रतलाम। आम बजट में किसानों के लिए इस बार भी कई योजनाएं चलाने की घोषणाएं की गई हैं. रतलाम जिले के किसानों ने भी सरकार की इन योजनाओं का स्वागत किया है. रतलाम जिले के किसानों ने कुसुम योजना के अंतर्गत 2 लाख सोलर पंप दिए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे किसान सिंचाई के लिए बिजली विभाग पर निर्भर नहीं रहेगा.
फल ,सब्जी और दूध उत्पादन के लिए मशहूर रतलाम जिले में किसानों ने बजट में किसान रेल योजना की घोषणा पर कहा कि यह योजना कृषकों के लिए फायदेमंद साबित होगी. हालांकि कुछ किसानों का यह भी कहना है कि पिछले बजट में किसानों के लिए लाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि योजना का वास्तविक लाभ किसानों को अब तक नहीं मिला है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि योजना धरातल पर भी उतनी ही प्रभावी साबित हो जितने की बजट की घोषणा में दिखाई देती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ग्रामीण, कृषि और आम जनता को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. जिसमें कृषि क्षेत्र के लिए किसानों को आसान प्रक्रिया से ऋण उपलब्ध करवाने, फल,सब्जी और मांस जैसे खाद्य पदार्थों का सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन करने के लिए किसान रेल योजना और कुसुम योजना के अंतर्गत 20 लाख सोलर पंप किसानों को वितरित किए जाने की योजनाएं भी शामिल है.