ETV Bharat / city

Dhar Milk Tanker: दूध हुआ पानी-पानी! वीडियो में देखें कैसे नाले में बह गया दूध से भरा टैंकर - धार दूध टैंकर न्यूज अपडेट

सुसारी में दूध टैंकर के नाले में बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि टैंकर सुबह दूध ले कर जा रहा था. इस पुलिया को जब टैंकर क्रास कर रहा था. उस समय पानी का बहाव तेज था. कुक्षी सहित क्षेत्र में 2 दिन से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले ऊफान पर थे. हालांकि ड्राइवर ने पानी में तैर कर अपनी जान बचा ली है. (MP Heavy Rain) (Dhar Milk Tanker) (Dhar Milk Tanker News) Dhar Milk Tanker Update) Dhar Milk Tanker Video)

Dhar Milk Tanker
नाले में बह गया दूध से भरा टैंकर
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 11:37 AM IST

धार। जिले में भी पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित है. (MP Heavy Rain) ग्राम सुसारी में तेज बरसात होने से नदी नाले उफान पर हैं. एक नाले को पार करते समय दूध का टैंकर पानी में पलट गया. (Dhar Milk Tanker) गनीमत रही कि टैंकर चालक ने तैरकर अपनी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि, दूध का टैंकर नाले के ऊपर से गुजर रहा था उस दौरान पानी का बहाव तेज था इस दौरान संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया.

नाले में बह गया दूध से भरा टैंकर

ड्राइवर पर मामला दर्ज: जानकारी के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस द्वारा बताया गया कि, टैंकर कृष्णा दूध डेयरी का था. जिसे ड्राइवर बिसन डावर कुक्षी से सुसारी ले कर जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाली पुलिया पर पानी था. पर, पानी ज्यादा देखने के बाद भी उसने पुलिया पार करने कोशिश की. इस कोशिश में टैंकर का एक पहिया पुलिया से नीचे चला गया और टैंकर पलट गया. ड्राइवर के विरुद्ध कुक्षी थाने में लापरवाही से वाहन चालन का मामला दर्ज किया गया है. (Dhar Milk Tanker News) Dhar Milk Tanker Update) Dhar Milk Tanker Video)

धार। जिले में भी पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित है. (MP Heavy Rain) ग्राम सुसारी में तेज बरसात होने से नदी नाले उफान पर हैं. एक नाले को पार करते समय दूध का टैंकर पानी में पलट गया. (Dhar Milk Tanker) गनीमत रही कि टैंकर चालक ने तैरकर अपनी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि, दूध का टैंकर नाले के ऊपर से गुजर रहा था उस दौरान पानी का बहाव तेज था इस दौरान संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया.

नाले में बह गया दूध से भरा टैंकर

ड्राइवर पर मामला दर्ज: जानकारी के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस द्वारा बताया गया कि, टैंकर कृष्णा दूध डेयरी का था. जिसे ड्राइवर बिसन डावर कुक्षी से सुसारी ले कर जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाली पुलिया पर पानी था. पर, पानी ज्यादा देखने के बाद भी उसने पुलिया पार करने कोशिश की. इस कोशिश में टैंकर का एक पहिया पुलिया से नीचे चला गया और टैंकर पलट गया. ड्राइवर के विरुद्ध कुक्षी थाने में लापरवाही से वाहन चालन का मामला दर्ज किया गया है. (Dhar Milk Tanker News) Dhar Milk Tanker Update) Dhar Milk Tanker Video)

Last Updated : Jul 22, 2022, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.