धार। जिले में भी पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित है. (MP Heavy Rain) ग्राम सुसारी में तेज बरसात होने से नदी नाले उफान पर हैं. एक नाले को पार करते समय दूध का टैंकर पानी में पलट गया. (Dhar Milk Tanker) गनीमत रही कि टैंकर चालक ने तैरकर अपनी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि, दूध का टैंकर नाले के ऊपर से गुजर रहा था उस दौरान पानी का बहाव तेज था इस दौरान संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया.
ड्राइवर पर मामला दर्ज: जानकारी के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस द्वारा बताया गया कि, टैंकर कृष्णा दूध डेयरी का था. जिसे ड्राइवर बिसन डावर कुक्षी से सुसारी ले कर जा रहा था. रास्ते में पड़ने वाली पुलिया पर पानी था. पर, पानी ज्यादा देखने के बाद भी उसने पुलिया पार करने कोशिश की. इस कोशिश में टैंकर का एक पहिया पुलिया से नीचे चला गया और टैंकर पलट गया. ड्राइवर के विरुद्ध कुक्षी थाने में लापरवाही से वाहन चालन का मामला दर्ज किया गया है. (Dhar Milk Tanker News) Dhar Milk Tanker Update) Dhar Milk Tanker Video)