अलग-अलग राशियों में ग्रहों की दशा और दिशा बदलती रहती है जिससे उस राशि का भाग्य भी बदलता रहता है. समय भी बदलता रहता है. अभी वर्तमान जो समय चल रहा है पंचांग के अनुसार 4 राशियों मकर, कुम्भ और मीन राशि में विशेष परिवर्तन हुआ है, इन राशियों के जातकों का भाग्य बदलने वाला है.
मकर राशि: मकर राशि वाले जो भी जातक हैं उनके लिए बहुत ही उत्तम समय है, इस राशि के जातकों को शुक्र, बुद्ध की दृष्टि पड़ने से मान सम्मान मिलेगा, विघ्न बाधा दूर होगी, रोजी, रोजगार, व्यवसाय में उत्तम लाभ मिलेगा, भाग-दौड़ कम होगी, लड़ाई-झगड़ा किसी से नहीं होगा, घर में पूजा पाठ अवश्य होंगे, कुमारी लड़कियां व्रत करें माता गौरी और शिव जी की पूजन करें मनचाहे वर की प्राप्ति होगी, विद्यार्थी सुबह उठकर तांबे के ग्लास या लोटा में रात का रखा हुआ पानी पिएं, पीला रुमाल रखें या पीला चंदन लगाएं तो अध्ययन में मन लगेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज और कल दो दिन बहुत शानदार रहने वाला है. इस राशि के जातकों में शनि और शुक्र की दृष्टि पड़ने से शुभ ही शुभ होगा. विरोधी हार मान कर बैठेंगे. अधिकारियों से अच्छा तालमेल रहेगा. उलझे हुए कार्य पूर्ण होने की पूरी संभावना है. धर्म पूजा-पाठ मांगलिक काम होंगे, शरीर स्वस्थ रहेगा. नौकरी पेशा वाले परेशान नहीं होंगे. व्यापारियों को लाभ होगा. विद्यार्थी पीला फूल शिवजी को चढ़ाएं. अध्ययन में मन लगेगा. कुमारी लड़कियां शिव गौरी की पूजन करें विवाह का योग बनेगा. भाग्योदय होगा.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातको के लिए बहुत ही शुभ समय है. कोई स्थिर काम होगा. सहायकों के माध्यम से लाभ होगा. ग्रह उपयोगी साधनों में वृद्धि होगी. परिवार में शांति रहेगी महिलाएं बच्चियां शिव गौरी की पूजन करें, घर में सुख शांति मिलेगी. व्यापारियों को लाभ होगा. (Jyotish Guru Rashifal) (Tuesday Jyotish Guru Rashifal)