रतलाम। सैलाना से विधायक हर्ष विजय गेहलोत पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो लॉकडाउन के बावजूद क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद विधायक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के चलते मामला दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि विधायक हर्ष विजय इन दिनों सैलाना क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों को मास्क और सिनेटाइजर बांट रहे हैं. जब वो कुंडा गांव पहुंचे तो यहां बच्चों के कहने पर बैट थामा और शॉट्स खेलते नजर आए. इसी दौरान बनाया गया वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र की राजनीति भी गर्माने के आसार है. कांग्रेस का मानना है कि विधायक लॉकडाउन के समय से आदिवासी अंचल में ग्रामीणों की मदद करने पहुंचे थे. उन्होंने बच्चों के कहने पर क्रिकेट खेला. लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर प्रशासन की इस कार्रवाई से कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है.