मंदसौर। गणतंत्र दिवस के मौके पर MP के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव नए अंदाज में दिखे. वो शहर में ई-रिक्शा पर घूमते नजर आए. मुख्य कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम में जाने के लिए उन्होने E-Rikshaw पकड़ा और पहुंच गए महिलाओं के बीच उनके मन की बात करने. इसके लिए मंत्री ने आम सवारी की तरह रिक्शा का किराया भी चुकाया. यह दृष्य एमपी के मंदसौर में दिखा जहां शिवराज सरकार के मंत्री दत्तीगांव ई रिक्शे के काफिले के साथ ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. मुख्य कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री जी को उत्कृष्ट विद्यालय जाना था. कार्यक्रम स्थल पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जाति की महिलाओं को सरकार की तरफ से ई रिक्शे दिए थे. बस फिर क्या था, मंत्री जी ने तय किया कि वे उन्हीं ई रिक्शे से उत्कृष्ट विद्यालय जाएंगे.
किराया चुकाकर पहुंचे मंत्री और अधिकारी
प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अर्ध घुमक्कड़ और घुमक्कड़ जाति की महिलाओं को ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं. अगले कार्यक्रम में पहुंचने के लिए मंत्री राज्यवर्धन सिंह और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ई रिक्शा पर सवार हुए और महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे ई रिक्शे से उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे. मंत्री राजवर्धन सिंह को ऐसा करते देख बाकि लोगों ने अपनी गाड़ियां छोड़ दी और अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ई रिक्शों में सवार हो गए. कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंत्री समेत सभी ने अपना किराया इन महिलाओं को चुकाया. इस तरह मंदसौर में महिलाओं द्वारा ई रिक्शा चलाने की शुरूआत हो गई. मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि जो महिलाएं इसके माध्यम से आगे बढ़ी हैं वह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगी. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन इन्हें पूरा सहयोग करेगा.
एमपी में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद होगा निर्णय- इंदर सिंह परमार