मंदसौर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आकस्मिक निधन से कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है, शीला दीक्षित के निधन पर मंदसौर में पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. नरेंद्र नाहटा ने कहा है कि शीला दीक्षित ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान दिल्ली में बड़े पैमाने पर विकास विकास किया, आज दिल्ली में जो भी विकास हुआ है वो शीला दीक्षित की देन है.
नरेंद्र नाहटा ने कहा है कि शीला दीक्षित ने कांग्रेस पार्टी को एक सही राह दिखाई, उनके निधन के बाद पार्टी में खालीपन सा हो गया है. शीला दीक्षित के निधन से पार्टी में शोक की लहर है. शीला दीक्षित एक ऐसी नेता थीं जिनका सम्मान सभी राजनैतिक दल के नेता करते थे , इसी वजह से वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगीं.